Gorakhpur News: एमएमयूटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद 57, आवेदन 1979
गोरखपुर : 10 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों को भरने की तैयारी है और इसके लिए कुल 1979 आवेदन आए हैं। यानी हर सीट के सापेक्ष 35 आवेदन हैं। इसे लेकर तैयारी को विश्वविद्यालय ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 सीटों के लिए जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अभ्यर्थियों ने विशेष उत्साह दिखाया है। मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग में मात्र छह पदों के सापेक्ष सर्वाधिक 600 आवेदन आए। इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियङ्क्षरग के असिस्टेंट प्रोफेसर के 10 पदों के लिए 463 और कंप्यूटर साइंस के 21 पदों के लिए 352 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। सिविल इंजीनियङ्क्षरग की आठ सीटों के लिए 248 आवेदन आए। इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर के 31 व प्रोफेसर के 22 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है। इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। विश्वविद्यालय में स्थायी शिक्षकों के कुल 177 पद स्वीकृत हैं। इनमें 67 शिक्षक ही नियुक्त हैं, जबकि कुल 110 पद रिक्त हैं।
विषयवार सीटें और आवेदन की स्थिति
विषय सीटें आवेदन
मैकेनिकल इंजी। 6 600
इलेक्ट्रॉनिक्स 10 463
कम्प्यूटर साइंस 21 352
सिविल इंजी। 8 248
इलेक्ट्रिकल इंजी। 4 118
केमिकल इंजी। 2 49
आइटी 1 26
केमिस्ट्री 1 55
इंग्लिश 1 12
गणित 3 56
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 21-22 सितंबर को लिखित परीक्षा प्रस्तावित है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए कुल 1979 आवेदन आए हैं। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि जल्द जारी की जाएगी।
प्रो। जेपी सैनी, कुलपति, एमएमयूटी