मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वार्षिक कला साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्सव अभ्युदय 2024 का आयोजन 7 से 9 मार्च 2024 तक किया जाएगा. अभ्युदय कार्यक्रम छात्रों को उनके शैक्षणिक योग्यताओं के साथ-साथ अनुसंधान सामाजिक पेशेवर एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैशमॉब कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विख्यात पर्यटक स्थल नौका-विहार में 4 मार्च को विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक उप-परिषद के छात्र-छात्राओं की ओर से फ्लैशमॉब का आयोजन किया जाएगा। ऑर्गनाइज किए गए इवेंटइसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, फैशन शो के साथ-साथ वॉल पेंटिंग, डांस, गायन-वादन, वाद-विवाद, नुक्कड़-नाटक, बैटल ऑफ बैंड्स आदि प्रमुख हैं। इस कार्यक्रम का इनॉगरेशन विश्वविद्यालय के वीसी प्रो। जेपी सैनी 7 मार्च को करेंगे। अभ्युदय 24 में देश के अनेक जाने-मानें कवि राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन और इसके बाद ईडीएम नाइट के लिए विख्यात, संगीत समूह 'स्टाइल्स अपना समां बांधेगा व इंदौर के प्रचलित बैंड समूह 'को-रस बैंड द्वारा संगीतमय प्रस्तुति भी दी जाएगी।
कार्यक्रम के प्रथम दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के बैंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी एवं उसके बाद ईडीएम नाईट का आयोजन होगा। 8 मार्च को विश्वविद्यालय के बहुचर्चित फैशन शो हार्मोसा के साथ विराट कवि सम्मेलन से होगा, जिसमें देश भर के प्रख्यात कवि शंभू शिखर, पदमिनी शर्मा, प्रख्यात मिश्र, दमदार बनारसी, व श्लेष गौतम सम्मिलित होंगे। आखिरी दिन का समापन प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन व एक संगीतमयी कार्यक्रम के साथ होगा। जिसमें इंदौर के मशहूर बैंड कोरस द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम के छात्र सचिव आलेख श्रीवास्तव, विदुषी, श्रेयशी, शिवम व वैभव हैं।

Posted By: Inextlive