पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बात आप सभी के जेहन में होगी. महामहिम ने गोरक्षनगरी विजिट के दौरान कहा था कि गोरखपुर नॉलेज ऑफ सिटी बनने की राह पर है.


गोरखपुर (निखिल तिवारी)।पहले मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएमएमयूटी) ने नैक में ए ग्रेड और अब डीडीयूजीयू ने नैक में ए डबल प्लस ग्रेड हासिल कर गोरखपुर का मान बढ़ाया। इसी के साथ एमएमएमयूटी के स्टूडेंट्स उनके इस विजन को सच और साकार भी कर रहे हैं। एमएमएमयूटी में पढ़े स्टूडेंट्स सात समंदर पार सफलता की पताका फहरा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि एब्रॉड से जॉब ऑफर एमएमएमयूटी के लिए नई बात है। बल्कि यूनिवर्सिटी के कई एल्युमिनस विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी में बड़ी कंपनियों के आने के साथ ही स्टूडेंट्स को बड़े पैकेज भी मिल रहे हैं। एक साल में रिकॉर्ड 1022 प्लेसमेंट


एमएमएमयूटी में सेशन 2021-22 में कुल 1022 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हुआ जो यूनिवर्सिटी ही नहीं, बल्कि आसपास के कॉलेजेज के बीच भी एक रिकॉर्ड है। इसमें दो स्टूडेंट्स को जहां माइक्रोसॉफ्ट ने 50 लाख एनुअल पैकेज पर सेलेक्ट किया। वहीं, यह साल का हायस्ट पैकेज भी रहा। वहीं, 5 स्टूडेंट्स को अमेजन ने 45 लाख के एनुअल पैकेज पर जॉब दी है। सेशन 2020-21 में भी 412 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ। इसमें सबसे हायस्ट पैकेज 37 लाख का था। वहीं, एवरेज पैकेज की बात करें तो वह 5.2 लाख रहा। फ्रांस में काम आ रहे एमएमएमयूटी के मंत्र

एमएमएमूयूटी से 2012 बैच के पासआउट विमर्श पांडेय का सेलेक्शन 2012 में विप्रो कंपनी में हुआ। लखनऊ निवासी विमर्श कुछ दिनों तक इंडिया में काम करने के बाद फ्रांस के एमलियॉन बिजनेस स्कूल में मास्टर्स करने चले गए। इसके बाद वे वीएमवेयर क्लाउड बिजनेस से जुड़ गए। फिलहाल वे फ्रांस के पेरिस में रहकर यूरोप और अफ्रीका का फाइनेंशियल वर्क देख रहे हैं।लंदन में चमक रहा 2016 का गोल्ड2016 बैच के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के गोल्ड मेडलिस्ट आशीष पांडेय का कैंपस प्लेसमेंट 2016 में ही आइडिया सेल्युलर कंपनी में हुआ। लखनऊ निवासी आशीष कुछ दिनों बाद लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में एमएससी करने चले गए। अभी वह लंदन में ही पीए कंसल्टिंग में सीनियर स्ट्रेटजी कंसल्टेंट के पद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया, एमएमएमयूटी से मिली शिक्षा ने उनको इस मुकाम पर पहुंचाया। बड़ी कंपनियां तलाश रहीं टैलेंट

एमएमएमयूटी में इस समय बड़ी से बड़ी कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। अभी कार इंडस्ट्री की नामी कंपनी मर्सडीज बेंज भी रिक्रूटमेंट के लिए आने वाली है। इसके पहले आइडिया, वोडाफोन, अडानी ग्रुप, रिलायंस, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, आदित्य बिड़ला ग्रुप, टीसीएस, एमजी मोटर्स, आईबीएम, सीएमआर जैसी बड़ी कंपनियों में भी यहां के स्टूडेंट्स का सलेक्शन हो चुका है। 42 लाख इस साल का हायस्टसेशन 2022-23 में अभी तक कुल 630 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। इसमें अभी तक का हायस्ट एनुअल पैकेज 42 लाख का है, जो एक्सपीडिया कंपनी ने दिया है। क्या हुआ बदलाव?यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो। वीके द्विवेदी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में बच्चों के स्किल डेवलपमेंट पर काफी काम किया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर एक्सपर्ट लेक्चर, वर्कशॉप और सेमिनार ऑर्गनाइज किए जाते हैं। इसमें स्टूडेंट्स को मार्केट की डिमांड के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाती है। प्लेसमेंट सेल में स्टूडेंट्स को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और कंपनियों से अप्रोच करते हैं। इसके साथ ही यहां के एल्युमिनस के बारे में हमेशा पोस्ट करते हैं, जिससे काफी कंपनी अट्रैक्ट होती हैं। पहले हमें कंपनियों को इनवाइट करना पड़ता था, पर अब वे खुद ही प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। एक नजर में प्लेसमेंट सेशन टोटल प्लेसमेंट हायएस्ट पैकेज
2021-22 1022 50 लाख2020-21 412 37 लाख2019-20 303 39 लाख2018-19 135 8 लाख2017-18 89 7 लाख(नोट: यह पैकेज एनुअली हैं.) कोर ग्रुप में बढ़े प्लेसमेंट
यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट सेल को अलग कर दिया। उसमें स्टूडेंट्स को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, जो हमेशा इसके लिए एक्टिव रहते हैं। स्टूडेंट्स के इनवॉल्व होने की वजह से हमारे कोर ग्रुप में प्लेसमेंट बढ़ा है। पहले बस कुछ ही डिपार्टमेंट में सेलेक्शन होते थे, पर अब लगभग सभी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हो रहा है।

Posted By: Inextlive