Gorakhpur News : गोरखनाथ मंदिर के सामने शॉपिंग करने निकली महिला से बेखौफ बदमाशों ने छीना पर्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।यह घटना रविवार की शाम उस वक्त हुई, जब सीएम गोरखनाथ मंदिर मौजूद थे और बाहर उनकी सुरक्षा में तमाम फोर्स लगी थी। बदमाशों को महिला का पर्स छीनते देख दो युवकों ने उन्हें बाइक से दौड़ा लिया। आगे जाकर बदमाश भी ट्रैफिक में फंस गए। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक सड़क पर छोड़कर पैदल ही फरार हो गए। पीडि़त महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।पर्स में थी सोने की चेनपुलिस का दावा है कि गाड़ी नंबर और सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट साफ नहीं है। महिला के मुताबिक, बैग में दो हजार रुपए कैश, एक मोबाइल और एक सोने की टूटी हुई चेन थी। रिशू अपनी टूटी चेन बनवाने ही मार्केट गई थीं।
शादी में मायके आई हैं रिशू
गोरखनाथ मंदिर के पास रहने वाले राजन कश्यप फुटवियर की दुकान चलाते हैं। उनकी बहन रिशू कश्यप की शादी बलरामपुर जिले के रहने वाले रिंकू कश्यप से हुई है। राजन के घर में कल यानी कि 14 मार्च को बेटी की शादी है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनकी बहन रिशू भी परिवार संग गोरखपुर अपने मायके आई हैं। बेटी संग गोरखनाथ में मार्केट कर रही थींरविवार की शाम रिशू अपनी बेटी के साथ गोरखनाथ मंदिर के पास मार्केट करने निकली थीं। वो बेटी संग पैदल जा रहीं थीं कि इस बीच गोरखनाथ भारतीय स्टेट बैंक के पास एक स्पोर्ट बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छीन लिया। अभी वो कुछ समझ पातीं कि इससे पहले बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया। जिससे कि वह सड़क पर ही गिर गईं और बदमाश पर्स लेकर फरार हो गए।युवकों ने बदमाशों को बाइक से दौड़ायाबदमाशों को पर्स छीनता देख वहां मौजूद दो युवकों ने हिम्मत जुटाई और बाइक से बदमाशों को दौड़ा लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद गोरखनाथ मंदिर की तरफ भागे और मंदिर के पूरब गेट से मछली दफ्तर की ओर निकले। लेकिन, आगे जाने पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। ऐसे में बदमाशों का वहां से निकल पाना मुश्किल हो गए। बाइक छोड़ पैदल भाग गए बदमाश
खुद को घिरता देख बदमाश सड़क पर ही बाइक छोड़कर पैदल गली से फरार हो गए। हालांकि, पीछे कर रहे युवकों ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की, लेकिन सड़क पर ट्रैफिक होने का फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। संतकबीरनगर की है गाड़ीगोरखनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी संतकबीरनगर की है। इस गाड़ी से सुर्यकुंड एरिया के बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उनकी पहचान कर ली गई है। बहुत जल्द उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा।