Gorakhpur News: पटरी पर लौटी चिकित्सा व्यवस्था, ओपीडी में शुरू हुआ उपचार
चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर लौट
कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डाक्टर की हत्या के विरोध में बीआरडी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म होने से रोगियों को बड़ी राहत मिली। चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर लौट आई है। पिछले 10 दिनों से रोगियों का पर्चा ही नहीं कट पा रहा था, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा था। शुक्रवार को पर्चा काउंटर पर रोगियों व तीमारदारों की भीड़ उमड़ी। सभी के पर्चे बने और लोगों ने ओपीडी में डाक्टरों से परामर्श लिया। मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल के पर्चा काउंटर पर 2400 नए पर्चे कटे। डाक्टर अपने-अपने ओपीडी में बैठे
जूनियर डाक्टर शुक्रवार को अपने-अपने विभागों के ओपीडी में बैठे और रोगियों को देखे। मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, गायनी, आर्थो व मानसिक रोग समेत सभी विभागों के ओपीडी में रोगियों की लंबी लाइन लगी रही। नए रोगियों के अलावा पुराने मरीज भी पहुंचे और उन्होंने डाक्टर से परामर्श लिया। हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सा सुविधाएं बंद थीं। पिछले 10 दिनों से इलेक्टिव आपरेशन (योजना बनाकर की जाने वाली सर्जरी) नहीं हो पा रहे थे। इसलिए सर्जरी के रोगियों की संख्या काफी बढ़ गई है। अब इन रोगियों को नंबर से आपरेशन करने के लिए बुलाया जाएगा।