सरकारी अस्पतालों में तैनात एमबीबीएस डिग्री होल्डर को विशेषज्ञ डॉक्टर बनाने के लिए डिप्लोमा कोर्स डीएनबी कराने की तैयारी तेज कर दी गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिला अस्पताल में चार डिपार्टमेंट में डीएनबी कोर्स शुरू करने के लिए शासन को प्रपोजल भेजा है। माना जा रहा है कि जल्द ही संसाधनों के सत्यापन के लिए शासन की टीम जल्द ही आ सकती है। दो-दो सीनियर डॉक्टर उपलब्धजिला अस्पताल के चार डिपार्टमेंट्स में अगले सत्र से डीएनबी कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसमें मेडिसिन, ईएनटी, जनरल सर्जरी और बाल रोग विभाग शामिल हैं। सभी डिपार्टमेंट्स में न्यूनतम दो-दो सीनियर डॉक्टर उपलब्ध है। जिनके पास परास्नातक की डिग्री है। बताया जा रहा है कि वह डिप्लोमा कोर्स भी परास्नातक के समकक्ष होगा। चार डिपार्टमेंट के भेजे नाम
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ। अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल के चार डिपार्टमेंट में डीएनबी कोर्स संचालित करने के लिए संसाधन उपलब्ध हैं। इसको देखते हुए शासन को डीएनबी कोर्स के लिए चार डिपार्टमेंट के नाम भेजे जा रहे हैं। इसमें जनरल सर्जरी, ईएनटी, बाल रोग और मेडिसिन शामिल हैं। सिर्फ एक जनरल सर्जन की दरकार है। लेकिन चूंकि यह व्यवस्था सीएम को रूचि से जुड़ी हुई है। इसलिए उम्मीद है कि कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। शासन के आदेश का इंतजार


डीएनबी कोर्स को लेकर गोरखपुर व बस्ती मंडल के दूसरे अस्पतालों में तेजी नहीं देखने को मिल रही है। गोरखपुर के अलावा दोनो मंडलों के दूसरे छह जिलों के जिला अस्पताल में अभी शासन के अग्रिम निर्देश का अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट रूरल में प्राथमिक और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित करता है। इन केंद्रों पर तैनात ज्यादातर डॉक्टर्स एमबीबीएस डिग्री धारी ही होते हैं। विभाग उन्हें ही विशेषज्ञ डॉक्टर जैसा तैयार करने के लिए डीएनबी कोर्स संचालित करने जा रहा है। कोर्स वहीं डॉक्टर कर सकेंगे जो सिर्फ एमबीबीएस डिग्री होल्डर होंगे। यह कोर्स डॉक्टर मरीजों का इलाज करते-करते पूरा कर लेंगे। इसके लिए डॉक्टर को अवकाश लेने की जरूरत नहीं होगी। जिला अस्पताल में तीन परास्नातक डॉक्टर्स है। जनरल सर्जरी विभाग के दो परास्नातक डॉक्टर है। हालांकि एक के पास अनुभव कम हैं। सीएमओ से एक जनरल सर्जन की मांग की गई है। हर विभाग में डीएनबी की चार-चार सीटों के लिए दावेदारी की जाएगी। - डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive