इस समय सिटी में नकाबपोशों की दहशत है. सिटी के कई एरियाज में लगे सीसीटीवी कैमरों के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद जहां लोगों में दहशत है वहीं पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अफसरों के निर्देश पर रात में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.

गोरखपुर: आधी रात को मोहल्ले में अद्र्धनग्न और हाथों में नुकीला हथियार लेकर घूमने वाले नकाबपोश नजर आए हैं। ये दो पहिया व चार पहिया वाहन से रात में आने के बाद दहशत फैलाने के लिए पटाखा फोड़ रहे हैं। इनकी दहशत लोगों के जेहन में इस कदर बैठ चुकी है कि रात को लोग लाठी, कुल्हाड़ी व डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ गई है।

हाथ में हथियार


वायरल हुए वीडियो में 14 सितंबर की रात 12.30 बजे पादरी बाजार के हनुमंत नगर मोहल्ले में चेहरे पर नकाब लगाए हाफ पैंट पहनकर घूम रहे दो अद्र्धनग्न युवक दिखे। दोनों कॉलोनी में घूर रहे थे। उनके हाथ में नुकिला हथियार व पटाखा था। अगले दिन यह फुटेज स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ ही आसपास के मोहल्ले में पहुंचाया। खोजबीन में पता चला कि नकाब पहनकर आए युवकों ने दशहत फैलाने के लिए पटाखा भी फोड़ा था।

कॉलोनी में डेरा


22 सितंबर की रात को 1.30 बजे दोनों नकाबपोश के फिर से दिखने के बाद शाहपुर थाना पुलिस की एक टीम ने हनुमंतनगर कॉलोनी में डेरा डाल दिया है। नकाबपोश को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है। यह किसी की शरारत है या कोई गिरोह घूम रहा है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

जुटा रहे सुराग


पादरी बाजार के कलेक्ट्री, हनुमंतनगर, विवेकानंद, मुसलमान टोला के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देख रही है। फोरेंसिक टीम को भी सुराग जुटाने के लिए लगाया गया है। गश्त कर रहे पुलिसकर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी भी नकाबपोश के बारे में कोई सुराग मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

नकाबपोशों की वीडियो आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एहतियात बरती जा रही है। रात में नींद खुलने के बाद एक बार आसपास का जायजा लिया जाता है। मोहल्ले में इसी बात की चर्चा आम हो गई है।
राकेश श्रीवास्तव, मानस बिहार कॉलोनी

मोहल्ले का वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें कॉलोनी के लोग जुड़े हैं। ग्रुप में मैसेज भेजने पर एक साथ सभी लोग एकत्र हो जाते हैं। रात के समय संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
अमित चौरसिया, मानस बिहार कॉलोनी

रात में सभी लोग एक दूसरे से बात करते रहते हैं। कहीं कोई संदिग्ध दिखने पर एक दूसरे को सूचना दी जाती है। इस समय पुलिस भी गश्त पर है और संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है।
आर्यंश पांडेय, नागेश्वरपुरम्

पब्लिक से अपील है कि सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन करें और मोबाइल से अटैच कर लें। पादरी बाजार एरिया में दिखे नकाबपोश युवकों की तलाश चल रही है। सीओ गोरखनाथ की निगरानी में तीन टीम गठित करने के साथ ही गश्त के लिए अलग से टीम बनाई गई है।
अभिनव त्यागी, एसपी सिटी, गोरखपुर

Posted By: Inextlive