Gorakhpur News: खान निरीक्षक पर हमला करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार
गोरखपुर : यह बैकहो लोडर चला रहा था। पुलिस ने तीन डंपर, एक ट्रैक्टर-ट्राली और एक बैकहो लोडर भी बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपित समेत पांच अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पिपराइच के उनौला में विकास भारती स्कूल के पास अवैध खनन की सूचना पर नौ सितंबर को खान अधिकारी अमित ङ्क्षसह ने टीम के साथ छापेमारी की थी। टीम ने बैकहो लोडर, मिट्टी लदे डंपर व ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। इसी दौरान खनन माफिया उनौला के अभिषेक ङ्क्षसह उर्फ मंटू ने साथियों के साथ टीम पर हमला कर दिया और सभी वाहनों को छुड़ा ले गया। खान निरीक्षक की तहरीर पर पिपराइच पुलिस ने मुख्य आरोपित अभिषेक समेत साथियों पर हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खान अधिकारी व टीम पर हमला करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ में उसने मुख्य आरोपित समेत पांच अन्य के नाम बताए हैं। उनके घर पर दबिश दी जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नायब तहसीलदार तैयार कर रहे खनन की रिपोर्ट
खान अधिकारी अमित ङ्क्षसह ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि खनन का कोई पट्टा नहीं हुआ था। माफिया अवैध रूप से खनन कर रहे थे। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भागीरथी चौधरी के नेतृत्व में टीम उनौला गांव में हुए खनन का आकलन कर रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।