महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. मंदिरों को सजाया जा रहा है. परिसरों की सफाई हो चुकी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा को जलाभिषेक कर मंगलकामना करेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। महादेव झारखंडी मंदिर में मेले के लिए सजाई जा रहीं दुकानें मंदिरों में परिक्रमा पथ तैयार, पेयजल व रोशनी की व्यवस्था

शिवालय हर-हर महादेव के उच्चघोष से गूंजेंगे। जलाभिषेक का क्रम सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगा। महादेव झारखंडी मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में झूले व दुकानें सजाई जा रही हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं ने शिविर के लिए जगह चिह्नित कर ली है।महाशिवरात्रि के ²ष्टिगत मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयं सेवकों की तैनाती की है। महादेव झारखंडी मंदिर व मुक्तेश्वर नाथ मंदिर राजघाट में परिक्रमा पथ तैयार हो चुका है। हैंडपंप ठीक करा दिए गए हैं। रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई है। मंदिरों के सामने फूल, माला, भांग-धतूर व बेलपत्रों की दुकानें सज गई हैं।अघोर पीठ में होगा पार्थिव शिवङ्क्षलग का पूजन


अघोर पीठ, ट्रांसपोर्ट नगर में पार्थिव (मिट्टी से बनाए गए) शिवङ्क्षलग का पूजन किया जाएगा। पूजन की शुरुआत पीठ के संस्थापक अवधूत छबीलेराम करेंगे। इसके बाद सभी श्रद्धालु पूजन-अर्चन कर अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित करेंगे।यहां भी होगा जलाभिषेक

गोरखनाथ मंदिर स्थित शिव मंदिर, समय माता मंदिर तुर्कमानपुर, बगहा बाबा मंदिर रुस्तमपुर, शिव मंदिर, छोटे काजीपुर, शिव मंदिर धर्मशाला, शिव मंदिर सूर्यकुंड धाम, शिव मंदिर जटाशंकर, गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर, मुंजेश्वर नाथ मंदिर भौवापार, शिव मंदिर भरवलिया, हनुमान मंदिर बेतियाहाता, शिव मंदिर शिवपुरी, नर्वदेश्वरनाथ मंदिर टीडीएम तिराहा, शिव मंदिर बड़े काजीपुर।

Posted By: Inextlive