Gorakhpur News: नेशनल गल्र्स फुटबॉल में चैंपियन बना महाराष्ट्र
गोरखपुर: चैंपियनशिप के अंतिम दिन सेमीफाइनल, फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैचेज खेले गए। इसमें अंडर-14 के सेमीफाइनल पहले मैच में नॉर्थ इंडिया ने कर्नाटक को 02-00 और दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 06-00 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में नॉर्थ इंडिया ने महाराष्ट्र को 06-04 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 02-01 से हराया।
अंडर-17 में महाराष्ट्र चैंपियनअंडर 17 के सेमीफाइनल मैचों में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 05-04 से और गुजरात ने वेस्ट बंगाल को 03-00 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने गुजरात को 04-00 से हराकर खिताब अपने नाम किया, वहीं तीसरे स्थान का मुकाबला वेस्ट बंगाल ने कर्नाटक को 05-01 से हराकर जीता। अंडर-19 में महाराष्ट्र विजेता
अंडर 19 के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने यूएई को 03-01 से तथा दूसरे सेमीफाइनल पश्चिम बंगाल ने उत्तर प्रदेश को 03-02 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने वेस्ट बंगाल को 02-00 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में यूएई ने उत्तर प्रदेश को 02-00 से हराया।
निर्णायक मण्डल में चीफ रेफरी की भूमिका में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी हम्जा खान के साथ महताब अहमद, आमिर खान, रतन सिंह, सगीर अहमद, अमर नाथ, विकास कुमार, घनश्याम सिंह, ओपी गोंड, एके यादव, फकरुद्दीन अली, आलोक कुमार, सीबी राणा, एनपी गोंड, विशाल विष्ट ने मुख्य भूमिका निभाई।
ऑब्जर्वर की भूमिका में सीआईएससीई के ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजन डेविड शिरिल रहे। प्रतियोगिता के आयोजक स्टेपिंग स्टोन इन्टर कॉलेज के संस्थापक एवं संरक्षक राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य अपनीत गुप्ता, निदेशक जय गुप्ता एवं राजवंश गुप्ता की उपस्थिति अहम रही। अंडर-14 चयनित प्लेयर्स
सानवी चौबे, आयशा, अनसूया राजू, निजा कपाडिय़ा, जेनी राज, हर्षित सिंह, जोना फिलिप्स जैज जोशी, परी सिंह, जीनम जोत कौर, गुरलीन कौर, अलसफा, सहज वीर कौर अंवित कौर फिजा वैशाली एंड्रिया मोक्ष काव्या हरलीन, कौर क्षितिजा कौर, जैस्मीन कौर। अंडर-17 चयनित प्लेयर्स
फातिमा दलाल, काव्य अहेर, संजवी ओसवाल, दिव्या शेरी, राधिका व्यास, कैमरीन फर्नांडिस, स्तुति कोठारी, ईशानी कुलकर्णी, याशिका, जीजेल शांभवी, प्रयुक्ता, अकीशा आद्विका, अनाया, नैशा शाह, ख्याती, जाईनी पटेल। अंडर-19 चयनित प्लेयर्स
मिहिका देवकर, सफा गाजी, वेदिका रूहानी, आर्य सर्वी शेट्टी, अमीषी सुरेका, अनाइया, जीविका, कैटलिन, काव्या जैन, अन्या शाह, इंदिरा समंता, रितिका क्षेत्री, इवानी, स्नेहा, अक्षी, बेला जॉर्ज।