सील नर्सिंग होम के मालिक व नर्स की तलाश में पुलिस.चिलुआताल इलाके में हुई थी घटना पुलिस ने दुष्कर्म व गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई.चिलुआताल इलाके में फर्जी नर्सिंग होम में गर्भपात के दौरान युवती की मौत के मामले में प्रेमी को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रेमी पर गैर इरादतन हत्या, दुष्कर्म व आपराधिक साजिश की धारा बढ़ाई गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। वहीं, घटना में शामिल नर्सिंग होम संचालक व उसकी महिला सहयोगी नर्स की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पिता की तहरीर पर मुकदमापकड़े गए आरोपी की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा आजाद नगर निवासी तबरेज आलम के रूप में हुई है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके की रहने वाली युवती का प्रेम संबंध तबरेज से था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिससे युवती गर्भवती हो गई। इससे परेशान युवती ने तबरेज को इसकी जानकारी दी। दोनों ने मिलकर एक फर्जी नर्सिंग होम से संपर्क किया। हालत बिगडऩे पर किया रेफर
गुरुवार को संचालक विवेक सेठ से मुलाकात की। उसने खुद को डॉक्टर बताया और गुरुवार को ही चार बजे गर्भपात करने लगा। रात लगभग आठ बजे युवती की हालत बिगडऩे पर विवेक सेठ ने तत्काल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराने के लिए बोला। प्रेमी आनन-फानन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज चला गया, जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी शव लेकर भागने के फिराक में था, तभी किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने प्रेमी को पकड़ लिया था। युवती के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने प्रेमी को जेल भेजवा दिया।

Posted By: Inextlive