लोकसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल पॉर्टियों ने ताल ठोंक दी है. सपा ने अपनी कुछ सीटों पर प्रत्याशी भी डिक्लेयर कर दिए हैं. जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. लेकिन इससे पहले आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल पोलिंग बूथों के 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ताकि वोटिंग के दौरान पारदर्शिता बनी रहे और इन बर्नलेबल बूथों पर अधिकारी जिला निर्वाचन के कंट्रोल रूम से निगरानी कर सकेंगे। दरअसल, गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैैं। इन दोनों लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्र के कुल 3678 पोलिंग बूथों में 2074 पोलिंग बूथों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी। इसके लिए सबसे ज्यादा चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के 312 बूथ और खजनी विधानसभा क्षेत्र के 282 पोलिंग बूथों पर कैमरे के जरिए जिला निर्वाचन के कंट्रोल रूम में वेब कास्टिंग के जरिए अधिकारी निगरानी करेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में किसी प्रकार की कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए इन बूथों पर पूरी निगेहबानी वेबकास्टिंग के जरिए होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी जारी हुए निर्देश


बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनैतिक दलों के बीच सरगर्मियां तेजी के साथ बढ़ गई हैैं। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा क्रिटिकल और वल्नरेबल क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों अथवा कुल मतदेय स्थलों में से कम से कम 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराए जाएंगे। उनके चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। मतदेय स्थलों का चयन करते समय यह ध्यान रखना होगा कि चयनित मतदेय स्थलों पर बिजली की आपूर्ति, वायरिंग और पावर सॉकेट की उपलब्धता हो। इसके साथ ही कम्यूनिकेशन शैडो एरिया का भी ध्यान रखना होगा। किसी मतदेय स्थल पर नेटवर्क की समस्या हो, तो टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से समन्वय कर नेटवर्क की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।इन प्रारूप का करना है पालन - लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम - चयनित मतदेय स्थल की संख्या व नाम - चयनित मतदेय स्थल पर विद्युत आपूर्ति एवं पॉवर साकेट आदि की सुविधा उपलब्ध है या नहीं - चयनित मतदेय स्थल कम्यूनिकेशन शैडो एरिया के अंतर्गत तो नहीं है - अभ्युक्ति। विधानसभा क्षेत्र - वेबकास्टिंग के लिए मतदेय स्थल - कुल बूथ320 कैंपियरगंज - 230 - 393321 पिपराइच - 204 - 408 322 गोरखपुर शहर - 210 - 417 323 गोरखपुर ग्रामीण - 199 - 399

324 सहजनवां - 232 - 431 325 खजनी - 282 - 407326 चौरीचौरा - 182 - 363327 बांसगांव - 223 - 405328 चिल्लूपार - 312 - 465कुल - 2074 - 3678 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराए जाएंगे। कुल बूथों के 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग होगा।कृष्णा करुणेश, डीएम-जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive