पब्लिक अप्रूवल रेटिंग पीएआर सिस्टम से गोरखपुर के सभी थानों की कार्यप्रणाली में तेजी से सुधार हो रहा है. अधिकतर फरियादियों की सुनवाई अब थानों पर हो रही है.


गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।अधिकारियों के दफ्तर में भी इनकी संख्या घटी है। एडीजी ने पीएआर सिस्टम के जरिए मिले फीडबैक के आधार पर दिसंबर माह की थानों की रेटिंग जारी कर दी है। रेटिंग में निचले पायदान वाले बॉटम में आए कैंपियरगंज और गगहा के थानेदार की चुनौती अब बढ़ गई है। रेटिंग में सुधार न होने पर इन पर गाज भी गिर सकती है। वहीं, बेलघाट और कोतवाली थाने ने अच्छा प्रदर्शन कर नंबर 1 पोजिशन बनाई है। इसलिए इन्हें सम्मान मिलेगा। जारी हुईं दो लिस्ट


एडीजी ने पांच और दो पिलर्स पर अलग-अलग टॉप 5, बॉटम 5 थानों की लिस्ट जारी की है। इसमे एक लिस्ट दो पिलर्स आईजीआरएस और एफआईआर के आधार पर तैयार की गई है। एडीजी ने बताया कि ये दोनों पिलर्स पब्लिक से सीधे अटैच रहता है। वहीं, दूसरी लिस्ट पांचों पिलर्स आईजीआरएस, एफआईआर, सोशल मीडिया, अदर डिजिटल प्लेटफॉर्मस, पासपोर्ट और कैरेक्टर वेरिफिकेशन के आधार पर तैयारी की गई है। पांच पिलर्स में टॉप 5 थाने थाने रैंक बेलघाट 1कोतवाली 2कैंट 3उरूवा बाजार 4

गुलरिहा 5पांच पिलर्स में बॉटम 5 थाने गगहा 28झंगहा 27महिला थाना 26चौरीचौरा 25चिलुआताल 24आईजीआरएस और एफआईआर पर टॉप 5 थाने थाने रैंककोतवाली 1कैंट 2गोला 3गुलरिहा 4रामगढ़ताल 5आईजीआरएस और एफआईआर पर बॉटम 5 थाने कैंपियरगंज 28गगहा 27महिला थाना 26तिवारीपुर 25सहजनवां 24बदले जाएंगे थानेदार

एडीजी ने पीएआर सिस्टम के अंतर्गत नियम बनाया था कि जो थाने पब्लिक फीडबैक के आधार पर लगातार तीन माह बॉटम 5 में आएंगे। उन थानों के प्रभारियों को बदला जाएगा। ऐसे में बॉटम में आए थानों के प्रभारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।थानेदारों को मिलेगा प्रशस्ति पत्रप्रत्येक माह टॉप 5 में जगह बनाने वाले थानेदारों के लिए गुड न्यूज है। जो थाने पब्लिक की नजर में अच्छे पाए गए हैं और लगातार तीन माह टॉप 5 में रहे हैं। ऐसे थाना प्रभारियों को जिले की मासिक क्राइम मीटिंग में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। दिसंबर माह की जोन की रैंकिंग जारी कर दी गई है। जो थाने पिछले माह रैंक में पीछे रह गए थे, उन्होंने सुधार किया है। पुलिस पब्लिक से अच्छा व्यवहार और उनकी शिकायत सुनें। इसलिए पीएआर सिस्टम शुरू किया गया है। अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive