Gorakhpur News: प्रचंड गर्मी में रुला रही बिजली
गोरखपुर (ब्यूरो)। शाम होते ही लो वोल्टेज की वजह से पंखे और अन्य उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण रात में मकान के छत और सड़क पर टहलने को मजबूर है। घोषीपुर में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जला
बक्शीपुर उपकेंद्र से जुड़े तिवारीपुर के घोषीपुर में लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे जल गया। इसके चलते इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। लोगों तत्काल इसकी सूचना अभियंताओं को दी। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने डैमेज ट्रांसफार्मर को हटाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू किया। करीब छह घंटे सप्लाई प्रभावित होने के चलते लोगों के घरों में लगा इंवर्टर भी जबाव दे गया और पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया। उधर लोग बार-बार अभियंताओं के सीयूजी नंबर पर सप्लाई बहाल होने की जानकारी लेते रहे। करीब 6:30 बजे सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बक्शीपुर एक्सईएन अतुल रघुवंशी ने बताया कि दोपहर में ट्रांसफार्मर डैमेज होने की सूचना मिली। वर्कशाप से नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर सप्लाई बहाल कराई गई है। पादरी बाजार में तार टूटा
पादरी बाजार उपकेंद्र के लक्ष्मीपुर फीडर से जुड़े इलाके में बुधवार की रात करीब 10 बजे 11 हजार की लाइन का तार टूट कर गिर गया। इसके चलते इंद्रप्रस्थपुरम, शताब्दीपुरम, मानस बिहार कॉलोनी आदि इलाके बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली बाधित होने के बाद लोगों ने अभियंता और बिजली घर के सीयूजी नंबर पर कॉल करते रहे। थोड़ी देर बाद पता चला कि 11 हजार की लाइन में फाल्ट होने से दिक्कत हुई है। करीब 12:30 बजे सप्लाई बहाल हुई लेकिन रात भरी बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा। इससे इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली सप्लाई को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त रहा। एसडीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि रात में थोड़ी दिक्कत हुई थी। बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर सप्लाई चालू करा दी है। तारामंडल में भी सप्लाई ठप
तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े इलाके में गुरुवार को अचानक केबल गरम होने के चलते सप्लाई ठप हो गई। अभियंता और बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य पूरा किसी तरह से सप्लाई बहाल कराई लेकिन बार-बार 10 से 15 मिनट तक सप्लाई आने जाने का सिलसिला जारी रहा। इसके कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर एक्सईएन नवनीत प्रजापति ने बताया कि गर्मी की वजह से केबल गरम होने से दिक्कत हुई थी, जिसे दुरूस्त कर लिया गया है। इन इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी सिटी के बक्शीपुर, खोराबार, गोरखनाथ, शहपुर, बिछिया, रूस्तमपुर, तारामंडल, इंद्रानगर, गोपलापुर आदि इलाके में रुक-रुक कर बिजली सप्लाई आती जाती रही। इससे लोगों को दिक्कत हुई। दो भागों में बांटे गए फीडर्स बिजली निगम कंज्यूमर्स को 24 घंटे निर्बाध सप्लाई देने के लिए सिटी के कई फीडर्स को दो भागों में बांट दिया है। ताकि फीडर्स को लोड कम हो और सप्लाई में किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए। विभाग नगर निगम स्कीम के तहत 32 पोषकों में गुरुवार 33 व 11 केवी उपकेंद्र इंडस्ट्रियल में अजय नगर, कुंतीनगर फीडर दो भाग में बांट कर एक अलग फीडर बनाया है। इसके चलते 6100 कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई मिल सकेगी। ओवरलोड फीडर्स को दो भागों में बांट दिया गया है ताकि कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई मिले। गर्मी के चलते सभी अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है। जिन एरिया में बिजली गड़बड़ी की सुचना मिल रही है। वहां तत्काल बिजली कर्मचारियों को भेजर काम कराया जा रहा है। कंज्यूमर्स को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई सिटी