Gorakhpur News : रिटायर पीएसी जवान के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
गोरखपुर (ब्यूरो)।रानीडीहा में कोमल पासवान का मकान और उसी में दुकान है। परिवार वाले शुक्रवार की रात रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए चले गए थे। घर में ताला बंद था। रात एक बजे के करीब लौटे तो मकान का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखे तो गहने, कैश व सामान गायब थे। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क पर ही स्थित मकान में इस तरह से हुई घटना को लेकर लोग अक्रोश में हैं। रोजाना हो रही चोरियां ठंड बढऩे के सभी गोरखपुर में लगातार बढ़ रही यह चोरी की वारदातें भी पुलिस के सक्रियता की पोल खोल रही हैं। डेली जिले में हो रही तीन से चार चोरी की घटनाओं ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। बीते कुछ माह में चोरी घटनाएं -
- 1 नवंबर को खोराबार निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला के घर करीब 40 से 45 लाख की चोरी - 3 नवंबर को सहारा स्टेट व्यापारी राकेश सिंह के घर 30 लाख की चोरी- 3 अक्टूबर को शिवपुर सहबाजगंज निवासी आत्मा जायसवाल के घर 1.80 लाख की चोरी
- 5 अक्टूबर को पादरी बाजार सरस्वतीपुरम निवासी दीपक कुमार शमा्र के घ्ज्ञर 9 लाख से अधिक की चोरी- 9 अक्टूबर खोराबार वनस्पति टोला निवासी रमेश निषाद के घर 3 लाख की चोरी- 16 अक्टूबर पिपराइच निवासी कन्हैयालाल के गोदाम से चार लाख की चोरी - 27 अक्टूबर झंगहा शिवपुरी निवासी बृजेश सिंह के घर 6 लाख की चोरी - 29 अक्टूबर खोराबार पकडिहवा निवासी आनंद राय के घर 3 लाख की चोरी