जीडीए वीसी महेंद्र ङ्क्षसह तंवर शनिवार को जीडीए की प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण खोराबार पहुंचे. इस दौरान वीसी ने इसे दो महीने के भीतर लांच करने के निर्देश दिए. वीसी ने कहा कि प्रक्रिया 60 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाए और हर हाल में इसे लांच किया जाए. जीडीए ने खोराबार में 170 एकड़ भूखंड अधिग्रहीत किया है. पहले चरण में करीब 100 एकड़ पर योजना लांच की जाएगी. जीडीए उपाध्यक्ष प्रभारी मुख्य अभियंता किशन ङ्क्षसह सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव के साथ जीडीए के कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.


गोरखपुर (ब्यूरो).सबसे पहले वह क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में जीडीए द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे बैडङ्क्षमटन एवं कुश्ती हाल के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन ङ्क्षसह ने बताया कि पांच अप्रैल तक काम पूरा करने की समय सीमा है। उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्य 30 नवंबर तक पूरे किए जाएं। वह नलकूप परिसर में प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने गए। यहां से जीडीए उपाध्यक्ष खोराबार पहुंचे और योजना के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मुख्य अभियंता एवं सहायक अभियंता ने खोराबार योजना के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी।

Posted By: Inextlive