कभी एम्स-बीआरडी तो कभी खाद कारखाने में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी. एक बार फिर एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी के पंफ्लेट शहर में चिपकाए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शहर में एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया में जॉब के नाम पर जगह-जगह दिवारों पर इश्तेहार चस्पा किए गए हैं। ऐसे इश्तेहारों से युवा बिल्कुल दूर यानी सावधान रहे हैं। क्योंकि गोरखपुर एयरपोर्ट अथारिटी ने इसे फर्जी बताया है। इश्तेहार पर लिखा है कि डायरेक्ट एयरपोर्ट भर्ती, जिसमे लड़के व लड़कियां चाहिए। अनपढ से ग्रेजुएट के लिए पासपोर्ट चेकर, सुपरवाइजर, हेल्पर पोस्ट पर डायरेक्ट भर्ती हो रही है। अट्रेक्ट कर रही हाई फाई सैलरी यही नहीं दीवार पर चस्पा किए गए इश्तेहार पर लुभावनी सैलरी का भी जिक्र है। अनपढ से ग्रेजुएट के लिए कम से 15,500 और सबसे अधिक 45,480 हजार रुपए देने की बात लिखी है। इसके साथ ही रहना, खाना और ओवर टाइम की भी यहां व्यवस्था दर्शाई गई है। इसके साथ ही इश्तेहार में मोबाइल नंबर 7060046432 पर संपर्क करने को कहा गया है। नंबर पर कॉल कर रिपोर्टर ने की बात
रिपोर्टर ने इश्तेहार में दिए नंबर 7060046432 पर कॉल की। उधर से किसी लड़की की आवाज आई। दो से ढाई मिनट तक रिपोर्टर ने बात की।इस तरह हुई बातचीत रिपोर्टर: मैंने आपका इश्तेहार पढ़ा, मुझे जॉब चाहिए।जालसाज: इसी नंबर पर अपने डॉक्यूमेंट भेजो।रिपोर्टर: मै ग्रेजुएशन हूं। मुझे कौन सी जॉब मिलेगी।


जालसाज: सुपरवाइजर की जॉब मिलेगी और 17 से 22 हजार तक सैलरी।रिपोर्टर: क्या करना होगा।जालसाज: इसके लिए 1100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। तभी प्रॉसेस आगे बढ़ेगी। इसके बिना प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगी।रिपोर्टर: कहां पर मिलेगी जॉब।जालसाज: जिस शहर में चाहेंगे। वहीं मिल जाएगी।रिपोर्टर: कितने दिन लगेंगे।जालसाज: जैसे ही आप डॉक्यूमेंट भेजेंगे, उसके बाद एक मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा। तब आप फौरन हमे कॉल करिएगा। मैसेज आने का मतलब आप सेलेक्ट हो गए। आउटर पर लगाए इश्तेहारगोरखपुर शहर में ये इश्तेहार अधिकतर आउटर एरियाज में लगाए गए हैं। वहीं शहर कुछ खास हिस्सों में ही ऐेसे इश्तेहार आपको दिखेंगे। इश्तेहार से पल्ला झाड़ते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट अथारिटी ने भी लोगों को सावधान किया है। एएआई द्वारा किसी भी वेबसाइट या एजेंसियों को खाली पदों को भरने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। सभी रिक्त पदों और भर्ती की सूचना एएआई की वेबसाइट पर दी जाती है। इससे पहले भी ऐसी शिकायत आई थी। तब पुलिस अधिकारी से शिकायत की गई थी। इस बार भी सूचना मिली है तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा रही है। एके द्विवेदी, एयरपोर्ट डायरेक्टर पकड़ में आए ठग

मार्च 2022 में खाद कारखाना गोरखपुर में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को देवरिया एसओजी व पुलिस ने पकड़ा। आरोपित राहुल यादव, शुभनरायण यादव, कृष्णा यादव से पुलिस ने गोरखपुर फर्टिलाइजर के 90 गेट पास, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 20 नामांकन फार्म, 98 विभिन्न व्यक्तियों के पहचान पत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। इन्होंने 253 लोगों से ठगी की थी। एम्स में वार्ड ब्वॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर 96 हजार रुपए की ठगी हो गई। इसमें एम्स की नर्स मीना देवी समेत 3 लोगों पर केस दर्ज हुआ था।

Posted By: Inextlive