Gorakhpur News: दिल का मामला है... सर्दी में जरा संभलकर
गोरखपुर (ब्यूरो)। एक सप्ताह में एक हजार से ज्यादा पेशेंट समस्या लेकर पहुंचे हैं। बुजुर्ग ही नहीं, कम उम्र के युवा भी आर्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि ठंड में तापमान कम होने से धमनियां सिकुड़ती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढऩे की आशंका रहती है। यह स्थित दिल का खतरा पैदा कर रही है।
बता दें, गोरखपुर में पिछले चार दिनों से तापमान काफी नीचे चल रहा है। इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बड़ों के साथ युवाओं की सेहत पर भी भारी पड़ सकती है। ठंड बढऩे से सबसे अधिक दिक्कत दिल और सांस के पेशेंट्स को हो रही है। कॉडियोलॉजी इमरजेंसी में आम दिनों में 50 से 70 पेशेंट पहुंचते थे, लेकिन इस समय औसतन 150 पेशेंट डेली इमरजेंसी मेें पहुंच रहे हैं। इनमें युवाओं की संख्या लगभग एक चौथाई है। डॉक्टर्स ने बताया, 22 से लेकर 50 वर्ष तक के लोगों में हार्ट अटैक की समस्या देखी जा रही है। चेस्ट में हो रहा पेन
सिगरेट और शराब की लत ठंड के इस मौसम में सीने में दर्द और सांस लेने में प्रॉब्लम पैदा कर रही है। ऐसे मरीजों में युवा भी शामिल हैं। सर्दी में अधिक समय तक बाहर रहने वाले लोगों में भी दिल की समस्या देखने में आ रही है। कोलेस्ट्रॉल बढऩे से अटैक करीब 10 परसेंट युवाओं को तनावयुक्त जीवन के कारण अटैक पड़ रहा है। कोलेस्ट्रॉल बढऩे से अटैक पडऩा स्वाभाविक है। पहले से जमा कोलेस्ट्रॉल टूटने से धमनियों में ब्लॉकेज होने का खतरा रहता है। यह भी हार्ट अटैक का कारण बनता है। सुबह के समय हार्ट अटैक की घटनाएं अधिक होती है। इसका कारण यह है कि सुबह में शरीर में स्टेरॉयड की मात्रा अधिक रहती है। हार्ट डिपार्टमेंट की ओपीडी में आए पेशेंट दिन -- जिला अस्पताल -- मेडिकल कॉलेज 8 जनवरी - 100 - 200 9 जनवरी 95 16010 जनवरी 105 195
11 जनवरी 80 201 12 जनवरी 99 19213 जनवरी 65 185 सर्दियों में कम तापमान के कारण प्रदूषण की मात्रा अधिक होती है। जिससे फेफड़ों की एलर्जिक बीमारियों व हार्ट पर जोर पडऩे के मामले सामने आते हैं। साथ ही इसकी मुख्य वजह सर्दियों में आलस्य, कम व्यायाम, तले-भूने खाने का अधिक सेवन भी हार्ट बीमारियां बढऩे का कारण है। परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। डॉ। रोहित गुप्ता, हार्ट स्पेशलिस्ट, जिला अस्पताल
सर्दियों में कोलेस्ट्राल और बीपी बढऩा स्वाभाविक है। कोलेस्ट्राल बढऩे से धमनियों में ब्लॉकेज का खतरा रहता है। इस समय हार्ट पेशेंट्स की संख्या ओपीडी में अधिक बढ़ गई है। सर्दियों में सावधानी बरतने की जरूरत है। ज्यादा समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। डॉ। कुनाल सिंह, हार्ट स्पेशलिस्ट, बीआरडी केस 1कुशीनगर निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द होने लगा। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि दिल में ब्लॉकेज हैं। इसके बाद उनका इलाज शुरू करा गया। केस 2झंगहा एरिया के 40 वर्षीय व्यक्ति को सांस की बीमारी थी। सर्दी बढऩे की वजह से हालत खराब हो गई। डॉक्टर के पास पहुंचने पर उन्होंने बताया कि दिल की बीमारी है। इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर हैं। गोरखनाथ हॉस्पिटल में लगा कैंप, 18 ने किया ब्लड डोनेट
गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी ब्लड बैंक डॉ। अवधेश अग्रवाल ने कहा कि हमेशा से महापुरुषों के जन्मदिन और जयंती को रक्तदान शिविर के माध्यम से मनाता रहा है। इसी कड़ी में सिखों के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ। अवधेश अग्रवाल ने भी अपना संबोधन दिया। शिविर में प्रमुख रूप से विवेक कनौजिया, अभिनय मिश्रा, अनुष्का मिश्रा, प्रियंका दुबे, शिशिर कुमार, जितेंद्र शाह, निखिल श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, अमित कुमार, अनमोल मिश्रा सहित 18 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस दौरान चिकित्सालय के निदेशक डॉ। दीपचंद ठाकुर, अपर निदेशक डॉ। कामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे। सभी रक्तवीरों को ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। हादसे में युवक की मौत मामले में केस दर्ज हरपुर बुदहट थाना एरिया के ग्राम पंचायत तुर्कवलिया के पास हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना सात दिसंबर की है। मामले में एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया कि रामअचल की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघवलिया में विवाह समारोह में शामिल होकर सिकरीगंज क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर जीगीनी निवासी विवेक और अवनीश वापस आ रहे थे। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुर्कवलिया के पास पीछे से बाइक सवार ने युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।