Gorakhpur News: टीचर्स के सलेक्शन और प्रमोशन के लिए इंटरव्यू आज से
गोरखपुर (ब्यूरो) यह मंगलवार तक चलेगा। इसके लिए आवश्यक कमेटी गठित कर दी गई है। एम्स प्रशासन की टीम रविवार को भी इसकी तैयारी में जुटी रही। कार्यकारी निदेशक डॉ। जीके पाल मौजूद रहे। सलेक्शन समिति और रिक्रूटमेंट सेल से जुड़े टीचर्स व कर्मचारी को तलब कर लिया गया। रविवार को मॉक ड्रिल भी हुई, जिसमें तैयारियों को परखा गया। बताया जा रहा है कि इंटरव्यू लेने के लिए विशेषज्ञ एम्स पहुंचने लगे हैं। उनके ठहरने का इंतजाम भी एम्स प्रशासन ने किया है। सलेक्शन के लिए मिले हैं 80 आवेदन
एम्स में से 28 डिपार्टमेंट्स के 79 पदों के लिए सेलेक्शन होना है। सबसे ज्यादा पद मेडिसिन व न्यूक्लीयर मेडिसिन में रिक्त हैं। इन पदों के सापेक्ष 80 आवेदन एम्स को मिले हैं। स्क्रीनिंग के बाद ज्यादातर आवेदन सही मिले हैं। इसके अलावा प्रमोशन के लिए 41 टीचर्स ने आवेदन किए हैं। इन टीचर्स का भी इंटरव्यू होना है। टीचर ज्यादातर एसोसिएट व एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर प्रमोशन के लिए इंटरव्यू होगा। प्रोफेसर पद पर सिर्फ एक आवेदन मिला है।दिसंबर में हुआ था इंटरव्यू
एम्स में टीचर्स के सलेक्शन व प्रमोशन के लिए यह दूसरी बार इंटरव्यू हो रहा है। इससे पहले बीते वर्ष 13 व 14 दिसंबर को इंटरव्यू हुआ था। इसके बाद पता चला कि सलेक्शन समिति के अध्यक्ष को शासन पहले ही बदल चुका है। एम्स प्रशासन से चूक हो गई थी। एम्स प्रशासन ने पुरानी सलेक्शन समिति से इंटरव्यू कर लिया। ऐसे में इंटरव्यू के परिणाम को रोक दिया गया। उसे रद्द कर दिया गया। अब नए सिरे से सलेक्शन समिति बनी है। गर्वनिंग बॉडी के सीनियर सदस्य डॉ। वीके तिवारी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। एम्स में टीचर्स की भारी कमी है। सोमवार से सलेक्शन व प्रमोशन के लिए इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। यह इंटरव्यू दो दिन चलेगा। डॉ। जीके पाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स