दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में 19 और 20 सितंबर को 'एनवायरनमेंटल एंड अपोकैलिप्टिक इमेजिनेशन इकोक्रिटिकल रीडिंग्स इन साउथ एशियन लिट्रेचरÓ सब्जेक्ट पर इंटरनेशल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

गोरखपुर: आईसीएसएसआर के सहयोग से आयोजित इस कांफ्रेंस में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और जी-20 की प्राथमिकताओं पर डिबेट की जाएगी। इसमें साहित्य के माध्यम से पर्यावरणीय चिंताओं और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों स्पेशलिस्ट अपनी राय देंगे। इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के 250 से अधिक विद्वान और रिसर्च स्कालर पर्यावरणीय मुद्दों और साहित्य के बीच के संबंधों पर अपने शोध और अध्ययन पेश करेंगे।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगी वीसी


कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। पूनम टंडन करेंगी। इसमें पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रो। अक्षय कुमार मुख्य वक्ता व लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रो। निशी पाण्डेय मुख्य अतिथि की भूमिका में शामिल होंगी। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के आचार्य एवं आईसीएसआर के सचिव प्रो। धनंजय सिंह भी उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे ।
अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष और कांफ्रेंस के संयोजक प्रो। अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि यह कांफ्रेंस पर्यावरण और साहित्य के बीच के अंतर्संबंधों पर डिबेट के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी। प्रो। शुक्ल ने कहा, यह सेमिनार न केवल पर्यावरणीय मुद्दों पर साहित्यिक दृष्टिकोण से किए गए नए रिसर्च और चिंताओं को साझा करने का अनूठा अवसर देगी बल्कि यह सतत विकास और वैश्विक सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगी।

20 सितंबर को होगा समापन


कांफ्रेंस का समापन सत्र 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी करेंगे। इस सत्र में ओहियो यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रो। योगेश सिन्हा और एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो। सत्यार्थ त्रिपाठी मुख्य वक्ता होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव श्री चंद्रभूषण त्रिपाठी इस सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Posted By: Inextlive