ग्रामीण परीक्षण खंड के एक जेएमटी के खिलाफ गठित तीन सदस्यी जांच कमेटी भी अब शक के दायरे में आ गई है. पांच महीने के बाद भी जांच रिपोर्ट न देने पर इस कमेटी के खिलाफ भी अफसरों की त्यौरी चढ़ गई है. एसई अब इस कमेटी के खिलाफ जांच कराने के लिए चेयरमैन से करने की तैयारी में है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उधर जांच कमेटी के सदस्यों का कहना है कि परीक्षण खंड के एक्सईएन को तीन बार पत्र लिखकर कुछ दस्तावेज मांगे गए पर एक्सईएन ने अबतक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। ऐसे में कैसे जांच की जाए?स्टोर मीटर चेंज करने का आरोपपादरी बाजार एरिया के एक जागरुक उपभोक्ता ने चेयरमैन को पत्र लिखकर ग्रामीण परीक्षण खंड प्रथम के पादरी बाजार एरिया के एक जूनियर मीटर टेस्टर पर दर्जनों कनेक्शनों पर रीडिंग स्टोर वाले मीटर बदलने का आरोप लगाया। शिकायती पत्र के साथ ही उसने दर्जनभर से अधिक कनेक्शनों का विवरण व मीटर बदलने के साक्ष्य देकर आरोप लगाया था कि जेएमटी ने बिजली निगम को लाखों रुपए की चपत लगाई है। जेएमटी ने मीटर बदलकर अपनी झोली भरी है। चेयरमैन ने मांगी रिपोर्ट
शिकायत का संज्ञान लेकर चेयरमैन एम देवराज ने जोन के तत्कालीन मुख्य अभियंता ई। एके सिंह ने प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी। सीई के निर्देश पर ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम के एसई ने दो एसडीओ व एक सहायक लेखाकर की कमेटी गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा। जांच शुरु होते ही परीक्षण खंड में हड़कंप मचा गया।कमेटी ने परीक्षण खंड के एक्सईएन को पत्र लिखकर दर्जनभर कनेक्शनों के बदले गए मीटर का विवरण मांगा। सूत्र बताते है कि इसमें जेएमटी के साथ ही एई मीटर व जेई मीटर का गला फंसता देखकर एक्सईएन ने बचाव करने के लिए चुप्पी साध ली। ये है कमेटी के सदस्यई। राहुल कुमार एसडीओ प्रथम खंड ,ई। सीबी चौरसिया, एसडीओ कैम्पियरगंज, अविनाश सिंह, लेखाकार चौरीचौरा खंडचेयरमैन के निर्देश पर बनी जांच टीम के सदस्यों की वित्तीय अनिमियतता की जांच की कार्यप्रणाली सदस्यों पर सवाल खड़ी कर रही है। इस जांच टीम के खिलाफ भी जांच बैठाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। - ई। विनोद कुमार नौटियाल, एसई, ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम

Posted By: Inextlive