Gorakhpur News: महंगाई ने बदला रसोई का जायका, लहसुन, प्याज और हरी सब्जियों के बढ़े दाम
गोरखपुर (ब्यूरो) Gorakhpur News: महेवा थोक मंडी में इस समय अधिकांश हरी सब्जियां बाहर से आ रही है। परवल की आवक बलिया, गाजीपुर, बहराइच, नानपारा से हो रही है। वहीं, टमाटर पश्चिम बंगाल से आ रहा है। कद्दू मध्य प्रदेश, लौकी पीलिभीत, छत्तीसगढ़ और गोभी महाराष्ट़ से आ रहा है। वहीं आलू बारबंकी, रूझानी और फरूखाबाद से आ रहा है। इसके अलावा प्याज नासिक और इंदौर से आ रहा है। ऐसे में आलू, प्याज और टमाटर के साथ ही हरी सब्जियां पर भी महंगाई का रंग चढ़ गया है। थोक मंडी में आलू का भाव 24 से 25 रुपए प्रति किलो है, तो वहीं फुटकर में 40 रुपए से अधिक रेट पर इसे बेचा जा रहा है। प्याज का रेट 30 से 35 रुपए है तो फुटकर मार्केट में यह 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, टमाटर 30 रुपए प्रति किलो तो फुटकर में यह 60 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इन सबके अलावा परवल, करेला, भिंडी के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
बारिश ने चढ़ाया महंगाई का रंग
अध्यक्ष अवध गुप्ता का कहना है कि बारिश और पैदावर कम होने के चलते मंडी में सब्जियों की आवक कम हो रही है। जहां पहले 100 गाडिय़ां आती थी, अब वह 50 गाडिय़ों तक ही सिमट कर रह गई है। दूसरी मुख्य वह इस साल आलू की पैदावार 40 परसेंट से कम हुई है। आल ओवर इंडिया में आलू की सप्लाई कम हो रही है। इतना ही नहीं बारिश के चलते प्याज में बीमारी पकड़ लिया। प्याज में वायरस आने की वजह से 50 परसेंट पैदावार कम हुआ है। यहीं वजह है कि इस समय सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं।
आलू 24-25 40
प्याज 30-36 50
लहसुन 210 350
टमाटर 30 60
परवल 40 80
कद्दू 12 40
लौकी 14 40
गोभी 50 200
नेनुआ 30 40
सरपूतिया 30 60
हरी मिर्च 40 120
कूनरू 15 50
अदरक 90 200
बोड़ा 40 100