भारत नेपाल मैत्री समाज वीर सेनानी कल्याण संस्थान की ओर से सोमवार को भारतीय सेना का स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर वीर सेनानी कल्याण संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही और भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने माल्यार्पण किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमल किशोर गुप्त, अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही, उपाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्र, सचिव अंसारी हबीबुल हसन, कैप्टन हरिशंकर सिंह, सूबेदार मेजर आरएस यादव, सूबेदार श्रीराम प्रधान, सूबेदार डीबी थापा, हवलदार ओम गुरुंग थापा, हवलदार सुधाकर दुबे, प्रचारक प्रमोद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। कल्याणकारी दिवस के रूप में मना मायावती का जन्मदिन
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम मायावती का 68वां जन्मदिन जन्म कल्याणकारी दिवस के रूप में कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से तारामंडल रोड सत्यम लान में मनाया। मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं गोरखपुर व आजमगढ़ मंडल के प्रभारी डॉ। विजय प्रताप रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर एवं संचालन जावेद सिमनानी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ। विजय ने अपने कहा कि एक दलित समाज की बेटी सीएम बनने के बाद सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर काम किया। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। सर्व समाज के लोग आज याद करते हैं कि मायावती जैसा शासन प्रशासन चलाने वाला अभी तक कोई सीएम नहीं हुआ। जाति और धर्म की राजनीति करने वाले देश और प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर ने कहा कि बसपा गरीबों, दलितों, शोषित, वंचितों की पार्टी है। जिसकी नेता मायावती हैं। आज हम सबको गर्व है कि अपने नेता का 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर दिवाकर कुमार चौधरी, घनश्याम राही, झीनक बेलदार, नवल किशोर नथानी, संतोष सिंह उर्फ बब्बू सिंह, दारा सिंह निषाद, परमेश्वर छोटू सहारा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive