पिपराइच कस्बे में रहने वाली अनुराधा गौड़ पुत्री स्व. सुग्रीव के साथ ऑनलाइन फेश क्रीम मंगाने के चक्कर में एक लाख 777 रुपये की जालसाजी हो गई. युवती ने रविवार को पिपराइच थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

गोरखपुर: अनुराधा गौड़ ने तहरीर में लिखा है कि ऑनलाइन शॉपिंग एप से 399 रुपये की फेश क्रीम मंगवाई थी। कूरियर के माध्यम से क्रीम घर पहुंचाई गई। पैकेट खोलने पर पता चला कि क्रीम एक्सपायर हो चुकी थी। क्रीम वापस भेजने व रुपये रिफंड कराने के लिए अनुरोध किया।

गुगल से किया सर्च


जब रुपये वापस नहीं आए, तब गूगल से शॉपिंग एप का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। एक टोल फ्र नंबर मिला, जिस पर कॉल किया। उधर से बताया गया कि वाट्सएप पर एक कॉल जाएगा। कुछ ही देर बाद मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया, इसके बाद वाट्सएप कॉल आया और बताया गया कि 50 हजार रुपये रिटर्न किया जा रहा है। इसके बाद गूगल पे अकाउंट नंबर से कई बार में एक लाख 777 रुपये कट गए।

Posted By: Inextlive