Gorakhpur News: स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
गोरखपुर: इस अवसर पर हिंदी को केंद्र में रखकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
भाषा के क्षेत्र में कार्यसमारोह की अध्यक्षता करते हुए आरपीएम समूह के चेयरमैन अजय शाही ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आरपीएम संस्था भाषा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगी। इसीक्रम में समूह की डायरेक्टर आराधना शाही ने कहा कि यह दिन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह न केवल भाषा का सम्मान है बल्कि हमारी संस्कृति सभ्यता और भारतीयता का प्रतीक है। हिंदी भारत की आत्मा है। ये प्रतियोगिताएं हुईं
हिंदी के प्रति स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ाने के लिए कविता सुलेख, स्वरचित कविता, भाषण, कवि दरबार, काव्य मंचन, सांस्कृतिक नृत्य, हिंदी निबंध लेखन, गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्था के चेयरमैन अजय शाही एवं डायरेक्टर आराधना शाही ने बच्चों का माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन राजवर्धन सिंह, वैदिश पांडेय, तेजस्विनी राय व तमन्ना ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या लता द्विवेदी के साथ टीचर्स एवं स्टूडेंट्स मौजूद रहे।