'एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरीÓ अवैध धंधेबाजों पर यह मुहावरा बिल्कुल सटीक बैठता है. गोरखपुर में बेलगाम तस्कर अवैध धंधे चमका रहे हैं और गलती से पुलिस पहुंच गई तो उनपर हमला बोलने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं. शुक्रवार को तस्करों की महेवा मंडी स्थित अमरुतानी में अवैध शराब के तस्करों ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिसमें राजघाट थाने के पुलिस कर्मियों को चोटें भी आईं। यह तो एक मामला है, इससे पहले भी अपराधियों, तस्करों और लुटेरों ने कई बार गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला किया है। आईए जानते हैं कब-कब पुलिस पर हमले हुए और हमला करने पर हमलावरों पर क्या कार्रवाई हुई? अमरुतानी में अवैध शराब के धंधेबाजों ने किया हमला


नौ फरवरी 2024 को अमरुतानी में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर राजघाट पुलिस टीम पहुंची। पुलिस टीम ने रंगे हाथों तीन सविता, मोनी और संजना को पकड़ लिया। इतने में ही ढेर सारे लोग भीड़ के रूप में आए और तीनों महिला तस्करों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। भीड़ ने पुलिस पर हमला कर हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने सख्ती दिखाई तब भीड़ वहां से भागी। इन सब के बीच मौका देखकर तीन और धंधेबाज मिरन, गुड्डी और शंभू फरार हो गए। पुलिस ने सविता, मोनी और संजना को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। छह आरोपियों पर पुलिस ने बलवा, हाथापाई और सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कब-कब हुआ हमला

जुलाई 2023: मेडिकल कॉलेज परिसर में चौकी इंजार्च संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहन की वह चेकिंग की जा रही थी। अचानक से एक सफेद रंग की कार बड़ी तेजी से आई। गाड़ी से पांच लोग निकले और उन्होंने पुलिस वालों पर अचानक से हमला बोल दिया।28 अगस्त 2022: आपस में विवाद होने पर कांशीराम आवास की महिलाओं को बुलाने पर उग्र हुई महिलाओं ने चिडिय़ाघर चौकी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने सख्ती की तो महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी का सिर फट गया।9 जून 2021: कैंट एरिया के छात्रसंघ चौराहे पर एक दरोगा की गाड़ी पर तस्करों ने ईंट पत्थर चलाए।13 जून 2021: गुलरिहा एरिया में मेडिकल कॉलेज रोड पर क्राइम ब्रांच और गुलरिहा पुलिस से तस्करों की मुठभेड़ हुई। तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए।09 मई 2020: अमरुतानी में दबिश देने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया।20 जुलाई 2018: चिलुआताल, बरगदवां में पुलिस ने पशु तस्करों की गाड़ी रोकी। तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उनके हमले में एक दरोगा और सिपाही को चोट लगी। 29 नवंबर 2019: कैंपियरगंज के बलुआ चौकी में घुसकर हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर हमला किया। उसके हमले में कई पुलिस कर्मचारी चोटिल हुए।

14 अक्टूबर 2019: चौरीचौरा एरिया के रौतनिया में हिस्ट्रीशीटर मिथुन पासवान और उसके साथियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली। तत्कालीन एसएचओ ने टीम के साथ दबिश दिया। इस दौरान विवाद हुआ और लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। 21 मार्च 2019: पीपीगंज एरिया के फुलवरिया में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी। मनबढ़ों ने पुलिस को घेरकर हमला कर दिया।

Posted By: Inextlive