Gorakhpur News: शेयर मॉर्केट के 'टीप के चक्कर में पड़े तो गंवा देंगे 'गाढ़ी कमाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। लालच में फंसकर 26 लाख रुपए गंवा दिए। इसकी शिकायत साइबर थाने में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।केस:27 जून 2022: सहजनवां क्षेत्र के अभिजीत ने बताया कि शेयर मॉर्केट में पैसे लगाने के चक्कर में मोबाइल पर एक अनजान युवक ने कॉल कर बताया कि मैं एडवाइजरी कंपनी से बोल रहा हूं जो शेयर मॉर्केट में निवेश कराती है और गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न देती है। 7.6 लाख रुपए का चूना लग गया, जिसकी शिकायत साइबर थाने में की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
ये दो केस सिर्फ उदाहरण है कि शेयर मॉर्केट का हवाला देकर साइबर क्रिमिनल एक्टिव है। लोकलुभावना विज्ञापन बनाकर और डिजिटल मॉर्केटिंग के थ्रू एडवरटाइजिंग करा कर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे एड से गोरखपुराइट्स को अलर्ट रहने की जरूरत है। अगर आपको शेयर मॉर्केट में ट्रेडिंग या इंवेस्ट करना है तो सेबी से रजिस्टर्ड ब्रोकर से ही निवेश करें। शेयर मॉर्केट में निवेश सिर्फ डीमेट एकाउंट के थ्रू होता है। अगर आपको कोई ग्रुप बनाकर या फोन करके बोल रहा है तो समझ लीजिए आपके साथ फ्रॉड होने वाला है। अपना पैसा सोच-समझकर ही शेयर में निवेश करें। डीमेट एकांउट से होता है निवेश
मोतीलाला ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि। के एक्सपर्ट के अनुसार शेयर मॉर्केट में निवेश करने से पहले सेबी से रजिस्टर्ड ब्रोकर से डीमेट एकाउंट ओपेन करें। अगर कोई ब्रोकर नहीं मिल रहा तो आप बैंक में खुलवा सकते है। कई सेबी से रजिस्टर्ड एप भी हैं, जो ऑनलाइन डीमेट एकाउंट ओपेन कर देती हैं।इससे रहे अलर्ट-व्हाट्सएप के किसी भी शेयर मॉर्केट लिंक से न क्लिक करें।-किसी भी सोशल मीडिया के विज्ञापन पर कोई क्लिक न करें। करेंगे तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।-अनजान कॉल आए और टीप देने को बोले तो तुरंत फोन कट कर दें।-गारंटी रिटर्न देने वाले कॉल से बचें।ऐसे करें निवेश- एनएसई इंडिया या बीएसई इंडिया पोर्टल पर चेक कर लें। - भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड से कौन-कौन हैं रजिस्टर्ड।- निवेश करने से पहले होमवर्क करें। - शेयर का चयन अपने से करें।- केवाईसी अपडेट करे लें।शेयर मॉर्केट में निवेश करना जितना ईजी है उतना ही खतरनाक भी। जब भी आपको निवेश करना हो तो सेबी से रजिस्टर्ड ब्रोकर से सलाह लेकर निवेश करें। डीमेट एकांउट के जरिए ही निवेश होता है।आशीष अग्रवाल, क्वॉलीफाइड प्रोफेशनल फाइनेंशियल प्लानर