एसएसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में जनसुनवाई अधिकारियों के साथ बैठक की. निर्देश दिया कि थाने आने वाले सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी जाएंगी. उसका समाधान किया जाएगा. लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई होगी.


गोरखपुर : पुलिस कार्यालय के अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। बेहतर कार्य करने वाले थानों को उसी हिसाब से रैंङ्क्षकग दी जाएगी। शिकायत मिलने पर थानेदार व जनसुनवाई अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने थानों के जनसुनवाई डेस्क के प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं की रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि थाने आने वाले फरियादियों के साथ अ'छा व्यवहार करें। उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व तत्काल समाधान करें। हर फरियादी का नाम, पता और मोबाइल फोन नंबर रजिस्टर में दर्ज करते हुए पर्ची दें। पुलिस कार्यालय से हर सप्ताह इसकी निगरानी होगी। लापरवही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा। एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में तैनात जनसुनवाई प्रभारी को निर्देशित किया कि कार्यालय आने वाले फरियादियों की सूची तैयार करें। पता लगाएं कि किस थाना क्षेत्र से सबसे अधिक शिकायतें आ रही हैं। उनकी ग्रेङ्क्षडग तय करें और उस हिसाब से कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

Posted By: Inextlive