लोकसभा चुनाव के करीब आते ही जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी एक्टिव हो चुके हैैं. वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आने वाले शिकायतों को लेकर नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ भी बना दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो): नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी पीडी गुप्ता ने बताया है कि भारत निर्वाचन अयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए आनलाईन सी-विजिल एप डेवलप किया गया है। इस एप पर चुनाव की घोषणा के तिथिसे मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकेगी।

एप पर सीधे दर्ज कराएं शिकायत
उन्होंने बताया किसी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित एप है। जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियों, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के बाद 100 मिनट के अन्तर्गत ही शिकायत का निस्तारण सम्बंधित अधिकारी द्वारा उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। निस्तारण के बाद विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वत: उपलब्ध हो जाएगा। इसलिए सभी लोगों से अपील की जाती है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बंध में आनलाइन शिकायत के लिए आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करें।

Posted By: Inextlive