Gorakhpur News: सीसी कैमरे की गुणवत्ता खराब मिली तो केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई
गोरखपुर(ब्यूरो) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 22 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए परीक्षा की आनलाइन निगरानी की त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई है। इसे लेकर जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों को बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। अब तक जिले के 10 केंद्र ऐसे चिह्नित किए गए हैं जहां लगे सीसी कैमरे या तो गुणवत्ताविहीन हैं या फिर वहां अप्रचलित कैमरे व डीवीआर लगाए गए हैं, जिनसे आनलाइन निगरानी असंभव है। बोर्ड ने केंद्र व्यवस्थापकों को इसमें तत्काल सुधार के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह इसको लेकर शिथिलता बरतते हैं तो संबंधित विद्यालय को तीन वर्ष के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने से डिबार कर दिया जाएगा। बोर्ड ने निर्देश में कहा है कि सीसी कैमरे को लेकर स्पष्ट प्रविधान है कि यदि विद्यालय द्वारा दी गई सूचनाएं त्रुटिपूर्ण अथवा भ्रामक पाई जाती है, तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व जांच अधिकारी का होगा। इसे गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरे व डीवीआर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि प्रदेश स्तर व परिषद मुख्यालय से होने वाली आनलाइन निगरानी प्रभावित न होने पाए। बावजूद इसके यदि कहीं गड़बड़ी मिली तो संबंधित केंद्र व्यवस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।-डा.अमरकांत ङ्क्षसह, डीआइओएस