Gorakhpur News : शासन मुहर लगाए तो बदल जाए गोरखपुर के 42 स्कूलों की तस्वीर
गोरखपुर (ब्यूरो)।बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों का चयन कर एक माह पूर्व शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। योजना को गति देने के लिए सरकार ने बजट में धन का प्रविधान भी कर दिया है। अब चयनित विद्यालयों की सूची पर शासन की मुहर का इंतजार है, जिससे योजना के क्रियान्वयन को गति मिल सके।बनेगी डिजिटल लैब
अब तक जिन विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की पढ़ाई हो रही है उनमें से चयनित कुछ विद्यालयों में पीएम श्री योजना के तहत भवन विस्तार के साथ ही डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही डिजिटल लैब भी बनेगी। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पठन-पाठन एवं सीखने-सिखाने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बच्चों को उनके पसंदीदा खेल खेलने व सीखने के भी मौके मिलेंगे। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत बच्चों को उनकी दक्षता के अनुसार बाल विकास आधारित पाठ्यक्रम में शिक्षण कार्य संचालित होगा। इसके अलावा इन स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा, ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट, जैविक खेती तथा प्लास्टिक मुक्त अवधारणों को भी विकसित किया जाएगा।
जनपद के सभी ब्लाकों से 42 स्कूलों का चयन कर राज्य परियोजना कार्यालय को सूची भेजी जा चुकी है। बजट में धन की प्रविधान हो चुका है। शासन स्तर से अंतिम सूची जारी होते हैं इसका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा।-रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए