Gorakhpur News: उमस से बढ़ी चर्मरोगियों की संख्या, ओपीडी में भीड़
गोरखपुर : उमस भरी गर्मी के मौसम में चर्म रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी चर्म रोगियों की संख्या सर्वाधिक है। गर्मी व पसीने तथा बरसात में कपड़े गीले हो जाने की वजह से चर्म रोगियों की संख्या बढ़ी है। ज्यादातर लोग बांह व जांघ के बगल में फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं। शरीर पर लाल दानें निकल रहे हैं। खाज, खुजली, दाद, चकत्ते भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। डाक्टरों ने गीले कपड़े न पहनने, वर्षा में भीगने के बाद तत्काल कपड़े बदलने, नहाने के बाद शरीर को पूरी तरह सुखाने के बाद कपड़े पहनने की सलाह दी है।
फंगल इंफेक्शन के मामले सर्वाधिक आ रहे हैं। उमसभरी गर्मी की वजह से चर्मरोगियों की संख्या बढ़ी है। रोगियों को दवा देने के साथ ही बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
- डॉ। नवीन कुमार वर्मा, चर्म रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल
सर्वाधिक लोग बांह व जांघों के बगल में खुजली व दर्दपूर्ण ङ्क्षखचाव से परेशान हैं। पसीने और वर्षा में भीगने, गीले कपड़े पहनने की वजह से ये दिक्कतें आ रही हैं।
-डॉ। वीके जायसवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ