चिलुआताल में व्यापारी अनिल गुप्ता की हत्या करने वाला आरोपी गोरखनाथ जटेपुर उत्तरी निवासी मो. सैफ पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया. शनिवार भोर में वह नेपाल भाग रहा था मानीराम के पास पुलिस टीम उसे पकडऩे के लिए घेराबंदी की जिसे देखकर वह भागने के लिए फायर करने लगा. जवाबी कार्रवाई में मो. सैफ के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लग गई वह वहीं गिर गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज कराकर देर शाम चिलुआताल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. सैफ के पास से एक तमंचा और लूटी गई सोने की चेन चाकू और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है.

गोरखपुर: इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर और एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पांच नवंबर को चिलुआताल के एकला नंबर एक के यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। 100 सीसीटीवी कैमरे और 12 मोबाइल नंबरों की जांच के बाद मो। सैफ का नाम सामने आया। घटना वाले दिन वह अपनी पत्नी और बेटे को दूसरी जगह शिफ्ट कर फरार हो गया था। उसका मोबाइल भी बंद था। शनिवार को सूचना मिलने पर उसे चिलुआताल पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया।

चेन लूटने के लिए मर्डर


सैफ ने पूछताछ में बताया कि वह छह माह से अनिल के संपर्क में था। बरगदवां स्थित अनिल की दुकान के पास ही एक मोबाइल की कंपनी में वह प्रमोटर के रूप में काम करता है। लक्जरी जीवन जीने का ख्वाब देखने की वजह से उसके ऊपर तीन लाख रुपये से अधिक कर्ज हो गया था। बार-बार कर्जा देने वाले उसे परेशान कर रहे थे। इसी बीच उसने अनिल की गले में मोटी सोने की चेन देखी, जिसकी बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपये होगी। उसने सोचा कि चेन मिल जाएगी तो उसका कर्ज चुकता हो जाएगा। इसलिए उसने व्यापारी को मारने की योजना बनाई।

रात के अंधेरे में रेता गला


मो। सैफ ने बाजार से सब्जी काटने वाला धारदार चाकू खरीदा। इसके बाद पांच नवंबर को अनिल को पार्टी देने के बहाने शाम को दुकान से अपनी गाड़ी पर बैठाकर कोतवाली इलाके की एक बार में ले गया। जहां अनिल को तीन से चार बोतल बीयर पिलाई, खुद एक केन बीयर पी। इसके बाद देर रात तक अनिल को घुमाता रहा। रात करीब एक बजे मोती महल लॉन वाली गली में ले गया। वहां लघुशंका के बहाने गाड़ी रोकी। अनिल भी गाड़ी से उतरकर लघुशंका करने लगा। तभी जेब से चाकू निकालकर सैफ ने अनिल की गर्दन रेत दी और नाले में धकेल दिया।

15 हजार का इनाम


घटना का पर्दाफाश करने में चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष यादव का अहम योगदान था। एसएसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

जन्मदिन की पार्टी


चिलुआताल के नकहा नंबर एक यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता का शव छह नवंबर की सुबह घर से 200 मीटर दूर नाले में मिला था। गला रेतकर उनकी हत्या की गई थी। पांच नवंबर की सुबह वह घर से बरगदवा चौराहा स्थित कपड़े की दुकान के लिए निकले थे। रात में स्वजन को फोन कर बताया था कि गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले दोस्त के साथ जन्मतिथि की पार्टी में गए हैं। छह सितंबर की सुबह अनिल को अपनी ससुराल पडरौना में छठ मनाने जाना था। पत्नी जूही बेटे के साथ पहले ही मायके चली गई थी। बार में बीयर पीने की जानकारी स्वजन को होने पर कहीं नाराज न हो जाएं इसलिए अनिल ने उन्हें बताया था कि दोस्त के घर जन्मतिथि की पार्टी में आया है।

कब-कब हुई पुलिस मुठभेड़


19 अगस्त 2024 गुलरिहा थाना एरिया में पुलिस की मुठभेड़ में एक शातिर चोर के पैर में गोली लगी। चोर पुलिस की घेराबंदी के दौरान वह फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में गोली लगी।

17 जुलाई 2024 गीडा एरिया में लड़कियों के साथ गैंगरेप बदमाश भाग रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को दौड़ाकर गोली मार दी। दो बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। यह बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे थे।

2 अप्रैल 2023 गोरखपुर के भगत चौराहे के पास पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर शशि मौली शुक्ला को गोली मारने में शामिल एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। वह पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में आकश के दाहिने पैर में गोली लगी।

14 अप्रैल 2023 पिपराइच के हरखापुर में गोली मारकर जुगनू पांडे की हत्या और उसके दो दोस्तों को घायल करने में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस और बदमाशों की जंगल में मुठभेड़ हुई, जिसमें तेजस्वी पटेल और पवन राजभर पुलिस की गोली से घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी।

Posted By: Inextlive