डीडीयू यूनिवर्सिटी के स्व. रामप्रताप शुक्ल छात्रावास के गेट के सामने पांच सितंबर को हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में कैंट पुलिस ने नौ आरोपितों को कैंट इलाके के सरदार तिराहे से अरेस्ट किया है. रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. पकड़े गए युवकों के पास से 32 बोर का एक पिस्टल दो कारतूस और दो खोखा तथा तीन वाहन बरामद हुए हैं.

गोरखपुर(ब्यूरो): डीडीयू के प्रो। गोपाल प्रसाद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया था कि 5 सितंबर की रात करीब 11 बजे बाइक सवार 10-12 बाहरी युवक छात्रावास के गेट के पास आ गए। वे छात्रावासियों को गाली और जान से मारने की धमकी देने लगे। छात्रावासियों ने विरोध किया तो हत्या की नीयत से दो राउंड फायरिंग की गई थी। फायरिंग होने के बाद छात्रावासी अंदर भागकर छिप गए। बाहरी युवक भाग रहे थे, इसी दौरान एक युवक की बाइक नंबर यूपी 53 बीआर 9641 वहां छूट गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को वह बाइक सौंप दी गई।

तफ्तीश में आया नाम


प्रो। गोपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 189 (4), 352, 351 (3) और 109 के तहत केस दर्ज किया है। कैंट पुलिस मामले की तफ्तीश की तो कुछ युवकों का नाम प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और उनकी टीम ने कैंट इलाके के सरदार तिराहा से पुलिस ने नौ युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

ये किए गए अरेस्ट


- शिवानन्द निषाद पुत्र रामनरायण निषाद निवासी मन्झरिया थाना रामगढताल जिला गोरखपुर
- नमन यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी गोपलापुर थाना रामगढताल जिला गोरखपुर
- सत्यपाल यादव पुत्र शोभराज यादव निवासी दाऊदपुर ढाला थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- विवेक यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी मन्झरिया थाना रामगढताल जिला गोरखपुर
- अभिषेक यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी अवधपुर थाना गौरी बाजार जिला देवरिया
- निखिल यादव पुत्र कोमल यादव निवासी इन्द्रानगर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
- आलोक पाण्डेय पुत्र गंगाधर पाण्डेय निवासी लोनदरा थाना उरुवा बाजार जिला गोरखपुर
- शिवम कन्नौजिया पुत्र मुनीब कन्नौजिया निवासी बगराई थाना बांसगांव जिला गोरखपुर
- सन्तोष कुमार निषाद पुत्र विजय प्रताप निषाद निवासी इन्द्रानगर थाना रामगढताल

छह के खिलाफ पहला केस


पकड़े गए युवकों में शिवानंद, नमन, विवेक, अभिषेक, आलोक, शिवम के खिलाफ यह पहला मुकदमा दर्ज है। वहीं संतोष और निखिल के खिलाफ दो केस दर्ज है इससे पहले दोनों पर रामगढ़ताल थाने में भी एक केस दर्ज था। जबकि सत्यपाल के खिलाफ तीन केस दर्ज है। सत्यापाल के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद किया है।

यूनिवर्सिटी हॉस्टल के गेट पर फायरिंग और बवाल करने वाले नौ युवकों को अरेस्ट कर कनूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य युवकों की तलाश चल रही है। उन्हें भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive