26 जनवरी रिपब्लिक डे को देखते हुए सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट ए कैटेगरी का हाई अलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा कमान लोकल पुलिस के अलावा यूपी पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स एसएसएफ के अत्याधुनिक हथियारों से लैस 38 जवानों ने संभाल ली है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने आगामी 26 जनवरी को देखते हुए सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा है। ए कैटेगरी के अलर्ट में चार लेयर में पैसेंजर्स की सुरक्षा यहां एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चार लेयर (एयरपोर्ट मुख्य गेट, एंट्री, एसएचए और बोर्डिंग गेट)की सुरक्षा के अतिरिक्त एक विशेष लेयर की भी सुरक्षा तैनात है। प्रत्येक लेयर पर हर व्यक्ति की मुस्तैदी से जांच की जा रही है। इसके अलावा एंटी सेबोटॉज टीम, बम डिस्पोजल यूनिट, नॉरकोटिक्स के एक डॉग की तैनाती है। ये बता दें कि जिन सिविल एयरपोर्ट्स पर सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती नहीं है, वहां सीएम योगी आदित्यनाथ के यूपी में गठित एसएसएफ की तैनाती की गई है। चल रही है ट्रेनिंग
विशेष रूप से सुरक्षा के लिए ट्रेंड एसएसएफ के तैनात जवानों की एयरपोर्ट सुरक्षा की ट्रेनिंग भी चल रही है। ट्रेनिंग पूरी होते ही एसएसएफ के जवान पूरी तरह से एयरपोर्ट को अपनी सुरक्षा में ले लेंगे। यहां एयरपोर्ट पर सुरक्षा का मानक 100 जवानों के आसपास है। जिसमें सीओ, एसआई महिला व पुरूष और जवान तक शामिल हैं। यूपी एसएसएफ की कमान एडीजी एलबी एंटोनी संभाल रहे हैं। अभी तक एसएसएफ का ठिकाना संबंधित जिलों में तैनात पीएसी की कैंप एरिया में है लेकिन जल्द ही इनका अपना ठिकाना भी हो जाएगा।नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यहां के एयरपोर्ट के लिए भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न हो इस पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।विजय कौशल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एयरपोर्टलोकल पुलिस के साथ ही एसएसएफ के अत्याधुनिक हथियारों से लैस और प्रशिक्षित 38 जवानों की तैनाती की गयी है। एयरपोर्ट सुरक्षा मानक के अनुसार एसएसएफ के जवान रिप्लेस कर दिए जाएंगे।आरसी त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी, एयरपोर्ट सुरक्षा

Posted By: Inextlive