हीट वेब का टॉर्चर बरकार है हालात ऐसे हैं कि लोगों ने दोपहर में अपने घरों से निकला ही बंद कर दिया है. वहीं कामकाजी और मरीजों को मजबूरी में बाहर निकल कर हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हाल ही दिनों में टेम्प्रेचर बढऩे से गर्मी ने और भयानक रूप ले लिया है। हीट वेव के चलते गोरखपुर के हॉस्पिटल में डीहाइड्रेशन और स्कीन डिसीज के भी केसेज आ रहे हैं।मार्केट में पसरा सन्नाटाहीट वेव के वजह से गोरखपुर के मॉल और मार्केट में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है, जहां गोरखपुर के सिटी मॉल में सभी एज ग्रुप में हैंगआउट और लंच के लिए जाते थे वहीं आज गोरखपुर के चौराहे सहित मॉल में भी सन्नाटा बना हुआ है। मॉल के कर्मचारी ने बताया कि जब से हीट वेव स्टार्ट हुआ है तब से ही दोपहर के समय मॉल में लोगों की संख्या बहुत ही कम रहती है। अब शाम को ही शॉपिंग के लिए लोग दिखते हैं।यात्रियों के लिए नही है पानी की व्यवस्था


हीट वेव के चलते कई लोगों का आना जाना बंद है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अपने घर या बाहर शहर में जाने के लिए यात्रा करना पड़ रहा है। लेकिन इसी भीषण गर्मी में रोडवेज पर यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से यात्रियों को रोडवेज पर पीने के लिए पानी भी नहीं पा रहा है।मानसून का बेसब्री से इंतजार

गोरखपुर में हीट वेव का प्रकोप तीन दिन से और भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने जून के पहले हफ्ते में मानसून का अनुमान लगाया था, लेकिन इस हफ्ते टेम्प्रेचर और बढ़ गया। हालांकि उम्मीद की गई है कि 20 जून तक मानसून दस्तक देगा।ऐसा बढ़ा टेम्प्रेचर6 जून 35.8 डिग्री सेल्सियस7 जून 40.2 डिग्री सेल्सियस8 जून 42.2 डिग्री से सेल्सियस9 जून 43 डिग्री सेल्सियस10 जून 43 डिग्री सेल्सियसहो रहे बीमार हीट वेव के प्रकोप से बहुत से लोग उल्टी, दस्त और स्कीन डिसीज जैसे केसेज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में पेशेंट की भीड़ देखने को मिल रही है।क्या करें -पानी की कमी न होने दें, थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहें।-खुद को कवर रखें ताकि डायरेक्ट धूप न लगे।-11 और 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें, बच्चों और बुजुर्ग का विशेष ध्यान रखें।-लू लगने पर आइस पैक और खुद को ठंडा रखने की कोशिश करें।-यूवी रेज से बचने के लिए चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।क्या न करें

-कॉफी, चाय का सेवन ने करें, इससे डिहाइड्रेशन के लक्षण दिख सकते हैं और आप लू के चपेट में आ सकते हैं।-धूप में ज्यादा ठंडी चीजों को भी खाने से बचना चाहिए जैसे कोल्ड ड्रिंक, आइस्क्रीम आदि।-खाली पेट या मसालेदार खाने का सेवन न करें।-बाजार में मिलने वाले कटे फल न खाएं।

Posted By: Inextlive