Gorakhpur News: गर्मी-एसी में लगी रेस, एक का पारा, तो दूसरे सेल 'हाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुराइटस ने इस तपती गर्मी को जितना टाल सकते थे उतना टाल लिया है, लेकिन अब मौसम ने बता दिया है कि ऐसे काम चलेगा नहीं, आपको जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी। मई का माह अपने साथ इतनी गर्मी लेकर आया है कि बिना एसी-कूलर के अब काम नहीं चल रहा। देखा जाए तो जैसे-जैसे टेम्प्रेचर बढ़ा है ठीक वैसे-वैसे एसी-कूलर की सेल भी बढ़ी है।
साल 2020 से 2024 तक यानी चार साल में इनके सेल का सारा रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं, गोरखपुर जोन गर्मी का टापू बने हुए हैं। इसलिए पिछले दिनों एसी-कूलर की डिमांड ने ऐसा जोर मारा है कि दुकानों में एसी-कूलर ऑउट ऑफ स्टॉक होने लगे हैं। आलम यह है कि अमूमन जो लोग बिजली बचाने के लिए 5-स्टार एसी लेना चाहते हैं वो थ्री स्टार एसी लेने को मजबूर हैं। अप्रैल और मई के बीच में गोरखपुर का टेम्प्रेचर 43 डिग्री के पार चला गया है।साल दर साल ये टेम्प्रेचरसाल मैक्सिमम मिनिमम21 मई 2020 36.8 25.7
21 मई 2021 24.2 22.421 मई 2022 36.0 25.421 मई 2023 40.2 23.521 मई 2024 37.5 25.3नोट: गोरखपुर में अप्रैल-मई के बीच में 43 डिग्री टेम्प्रेचर जा चुका है.ऐसे बढ़ा एसी-कूलर सेलसाल एसी सेल कूलर सेल21 मई 2020 5,000-7,000 30,000 -40,000 21 मई 2021 7,000-11,000 50,000 -70,000 21 मई 2022 14,000-18,000 80,000 -1,00,000 21 मई 2023 20,000 -28,000 130,000 -1,80,000
21 मई 2024 35,000-50,000 230,000 -3,50,000 नोट: कारोबारियों द्वारा बताया अनुमानित आंकड़ायह है रेटसामान रेटएसी थ्री स्टार 25,000 स्टार्टएसी फाइव स्टार 45,000 स्टार्टकूलर 5000 स्टार्टनॉन ब्रांडेड पंखा 1000 स्टार्टब्रांडेड पंखा 2000 स्टार्टआधार लेकर आए, एसी लेकर जाएसिटी के इलेक्टिॉनिक शॉप्स पर ईएमआई पर भी एसी-कूलर मिल रहे है। आधार के साथ अपना डॉक्यूमेंट लेकर जाए। फाइनेंस करा कर एसी अपने घर ले जाए। आसान किस्तों में दुकानदार अपने कटस्मर्स के लिए ऑफर्स भी दे रहे है। कारोबारियों की माने तो अच्छी दुकान से पर-डे 200 से 500 एसी का सेल हो रहा है।जैसे-जैसे टेम्प्रेचर बढ़ रहा है वैसे-वैसे एसी-कूलर का सेल बढ़ा है। गोरखपुर में देखा गया हर साल एसी का डिमांड अधिक हुई है। एसी फाइव स्टार और थ्री स्टार की सेल अधिक है।निखिल अरोरा, ओमेगा स्पोटर्स
गोरखपुर के सभी लोग अपने घर में एसी लगवाए उसके लिए आधार के साथ फाइनेंस की सुविधा दिया है। गर्मी बहुत पड़ रही है। गर्मी के हिसाब से सेल अधिक है।निखिल, वैल्यू प्लसएसी-कूलर का सेल साल दर साल बढ़ रही है। टेम्प्रेचर हर साल एक से दो डिग्री बढ़ ही जा रहा है। गर्मी अधिक पडऩे से सभी लोग एसी लेना चाह है। इस लिए डिमांड अधिक है।विशाल सिंह, आदित्या विजन