Gorakhpur News : गोरखनाथ में युवक को पिटने वाली बेरहम बदमाश अरेस्ट, सीसीटीवी लगवाने वाले को एडीजी ने किया सम्मानित
गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस उसके बाकी फरार साथियों की भी तलाश कर रही है। दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरी घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कराने में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका थी, इसलिए मंगलवार को सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले ओनर को घर जाकर एडीजी अखिल कुमार ने सम्मानित किया।हुमायूंपुर के ही हैं बदमाशपकड़े गए आरोपियों की पहचान शनि सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह और मुदित पांडेय पुत्र राजन पांडेय के रुप में हुई। दोनों हुमायूंपुर उत्तरी, गोरखनाथ के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि बहुत जल्द बाकी हमलावरों को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए बदमाश
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, घायल अनूप का मुबंई में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपियों ने यहां उसपर हमला किया। उधर, जब हमलावर अनूप को पीट रहे थे तो यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी जानकारी जब एडीजी अखिल कुमार को मिली तो वह कैमरा लगवाने वाले के घर पहुंच गए। प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
त्रिनेत्र मित्र के तहत कैमरा लगवाने वाले आशीष गुप्ता को सम्मानित भी किया। पुलिसकर्मियों और मोहल्ले वालों की मौजूदगी में एडीजी ने उन्हें माला पहनाया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ही आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जा सका।