चौरीचौरा थाने की पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में हरियाणा की बनी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा से शराब गोरखपुर के रास्ते देवरिया होते हुए बिहार भेजने की तैयारी थी. जिस योजना का चौरी चौरा पुलिस फ्लाप कर दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो).चौरीचौरा थाने के उपनिरीक्षक आलोक सिंह चेकिंग अभियान में लगे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो में हरियाणा प्रान्त की अंग्रेजी शराब लदी हुई है। जो देवरिया के रास्ते बिहार प्रान्त को जाने वाली है। अभी कुछ ही देर में मोतीराम अड्डा की तरफ से आने वाली है। इस सूचना पर तत्काल चौरीचौरा पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग करते हुए काले रंग की स्कॉर्पियो के आने का इन्तजार करने लगे।गाड़ी छोड़कर भाग गए तस्कर
तभी कुछ ही देर के बाद काले रंग की स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी। जो पुलिस वालों को देखकर स्कॉर्पियो गाड़ी का ड्राइबर गाड़ी को मोड़कर भागना चाहा, लेकिन पुल संकरा होने के कारण गाड़ी मोड़ नही पाया। पुलिस से घिरता देखकर तत्काल गाड़ी को मौके पर छोड़कर दो व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग गए। स्कॉर्पियो गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 01-पीजी-1077 अंकित है। स्कॉर्पियों में कुल 29 पेटी अंग्रेजी शराब रायल क्लासिक व्हिसकी 180, 62 अदद अंग्रेजी शराब मैक डॉवल्स, सुपर व्हिसकी ओरिजनल 750 बाटल बरामद हुआ। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive