यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन के बीच प्रश्नों के उत्तर की जगह कापियों में छात्र-छात्राएं शिक्षकों से पास करने की गुहार लगा रहे हैं. कोई रुपये रखकर पास करने को लेकर अनुनय-विनय कर रहा है तो कोई शादी का हवाला देकर उत्तीर्ण करने का अनुरोध कर रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इंटर की एक छात्रा जब ङ्क्षहदी विषय के प्रश्नों को हल नहीं कर सकी तो उसने लिखा गुरुजी मेरी शादी होने वाली है, कृपया मुझे पास कर दीजिए। यदि मैं फेल हो गई तो घर वाले मेरी शादी कर देंगे। मैं आगे पढऩा चाहती हूं। अब मेरी आगे की पढ़ाई आपके हाथ में है। यह मामला शहर के एमजी इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र का है। परीक्षा में सख्ती के कारण प्रश्न न हल करने की स्थिति में अन्य मूल्यांकन केंद्रों पर भी छात्रों द्वारा तरह-तरह की भावुक लाइनें लिखने का मामला सामने आ रहा है। चूंकि इस बार मूल्यांकन सीसी कैमरे की निगरानी में हो रहा है। केंद्र के अंदर मोबाइल फोन तक ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कार्रवाई के डर से परीक्षक भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं।चार दिनों में पूरा करना है कापियों का मूल्यांकन
बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार कापियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक पूर्ण कर लेना है। होली के दूसरे दिन बुधवार को मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों की संख्या काफी कम रही। जिससे सिर्फ 68 हजार कापियां ही जंच सकीं। इनमें हाईस्कूल की 41 हजार 319 तथा इंटर की 26 हजार 905 कापियां शामिल रहीं। राजकीय जुबली इंटर कालेज स्थित कंट्रोल रूम प्रभारी किरन कुमार आरेतो ने बताया कि शुरू में कापियों के मूल्यांकन ने गति पकड़ी थी लेकिन बीच में शिक्षक हत्या के विरोध में शिक्षक संगठनों द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किए जाने से लगभग पौने दो लाख कापियों का मूल्यांकन प्रभावित हो गया। परीक्षकों की कमी ने भी मूल्यांकन में बाधा डाली। चार दिनों में दो लाख 60 हजार कापियों का मूल्यांकन होना है। उम्मीद है गुरुवार से मूल्यांकन एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगी और 31 मार्च तक हम मूल्यांकन पूर्ण कराने में सफल होंगे।

Posted By: Inextlive