Gorakhpur News: ट्रेन से अवैध तमंचे की तस्करी को लेकर जीआरपी और आरपीएम टीमें अलर्ट
गोरखपुर। जीआरपी के अनुसार, विनय ने बताया कि वह अपने गोवा में रहने वाले दो दोस्त आमिर और इरफान से 70 हजार रुपये लेकर पिस्टल खरीदने पटना में रहने वाले मूरली के पास गया था। गोवा में डेकोरेशन के दौरान एक मजदूर मिला था, उसने मूरली से परिचय कराया था। विनय के मोबाइल से पटना, मुंबई और गोवा के कई नंबर मिले हैं। पटना जाने के दौरान विनय से जिन नंबरों से अधिक बार बात हुई है, उनको लोकेशन और नाम पता किया जा रहा है। मुंबई, गोवा और बिहार की गैंग से विनय का कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है।
मूरली के पास हर तरह के असलहे
विनय ने बताया कि पटना जाने पर मूरली ने कहा कि एके 47 से लगाए हर तरह के असलहे उपलब्ध हो जाएंगे। जितना चाहो उतना असलहा कुछ ही देर में आ जाएगा। मैंने बताया कि मुझे केवल दो ?पिस्टल चाहिए। दाम जानकर तीन पिस्टल की डिमांड कर दी। 80 हजार में तीन पिस्टल खरीदी है, मेरी जेब से केवल 10 हजार रुपये लगे हैं। सोचा था कि गोवा जाकर पिस्टल अधिक दाम में बेचकर कमाई कर लूंगा। फिलहाल पुलिस उसकी सारी बातों पर बहुत अधिक विश्वास नहीं कर रही है। मोबाइल रिकवर कराकर जानकारी जुटा रही है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया विनय
बुधवार को त्योहार को देखते हुए संदिग्ध वस्तु व्यक्ति की चेकिंग चल रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर पांच छह के पूर्वी छोर पर नेम बोर्ड के पास बैठा है। जीआरपी टीम वहां पहुंची तो एक व्यक्ति सफेद टी-शर्ट, नीला जींस पैंट पहने बैठा था। पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गोवा पोंडा जिला के पोंडा थाना मेस्तवाड़ा कुर्ती निवासी विनय हेब्बल पुत्र मुरगेश हेब्बल के रूप में हुई। उसकी तालाशी लेने पर तीन अवैध पिस्टल मिली। जांच पड़ताल में पता चला कि विनय पर पोंडा थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हो चुका है। जिसमे वह जेल जा चुका है। गोवा में विनय डेकोरेशन का भी काम करता है।