वैक्सीन के रिएक्शन से मासूम की मौत के बाद रविवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम भी एक्शन में आ गई. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में करीमनगर चरगांवा स्थित ग्रीनलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को सील कर दिया.

गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार को सीएमओ के निर्देशन पर एसीएमओ डॉ। एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ। अनिल कुमार सिंह और अपर सिटी मजिस्ट्रेट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर भर्ती मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करवाया गया। हॉस्पिटल में कुल 9 मरीज भर्ती थे। जिनमें एक की तबीयत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 8 अन्य को सरकारी एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।

#UPDATE #Gorakhpur अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी CMO तथा प्रभारी चिलुवाताल थाना की उपस्थिति में सील किया गया ग्रीनलैंड हॉस्पिटल। मरीजों को BRD मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा शिफ्ट। टीका लगाने से हुई थी 2 नवजात की मौत#GorakhpurNews
Via : @syedsaim_rauf pic.twitter.com/mKozLGU4CA

— inextlive (@inextlive) March 12, 2023


जांच में लापरवाही की पुष्टि
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि हॉस्पिटल की लापरवाही से ही दोनों मासूमों की मौत हुई है। जांच में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद हॉस्पिटल सील करा दिया गया है। इस पूरे मामले में एक कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive