Gorakhpur News: ग्रेट गैंड मस्ती, हर तरफ छाया रहा बाइकथॉन का खुमार
गोरखपुर: जोश से लबरेज हजारों की भीड़, टी-शर्ट और कैप संग एक से रंग में रंगे गोरखपुराइट्स ने रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से 'ओमनी जेल व ऐश्प्रा प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 16Ó में हिस्सा लिया। फिटनेट, मस्ती और अनलिमिटेड फन से भरपूर इवेंट लोगों ने खूब एन्जॉय किया और हर परफॉर्मेंस पर जमकर थिरकते नजर आए। मस्ती और धमाल के बीच इनाम की बरसात भी हुई, जिसे हासिल करने के बाद विनर्स के चेहरे खिले-खिले नजर आए। सात बजे फ्लैग ऑफ
एनवायर्नमेंट फ्रेंडली दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से हुई। साइकिल रैली के इनॉगरल सेशन में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद एसपी सिटी अभिनव त्यागी, ओमिनी जेल दिनेश कुमार अग्रवाल और ऐश्प्रा ग्रुप के चेयरमैन अतुल सराफ ने सुबह सात बजे फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। उनके साथ दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अमरेंद्र पांडेय, रेडिको के एरिया मैनेजर रंजीत सिंह, एवन साइकिल के सीनियर होल्डर अजय कुमार, एसबीआई बैंक के डीजीएम आनंद, रालको टायर के एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन के डायरेक्टर राजीव गुप्पा, कात्यायिनी हॉस्पिटल के डॉ। आलोक सिंह व पूनम सिंह, ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय मार्केटिंग हेड विश्वनाथ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
इन मार्गों से गुजरी रैली
यह रैली रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर, रेलवे बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, टाउनहॉल, गोलघर, गणेश चौक, काली मंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंची। इस दौरान गोरखपुराइट्स ने जमकर साइकिलिंग का मजा लिया। वहीं, शहरवासियों को एनवायर्नमेंट को सेफ करने का मैसेज दिया। तुलसी के पौधे से वेलकम
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में पहुंचने वाले गेस्ट का वेलकम तुलसी का पौधा देकर किया गया। दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार व संपादकीय प्रभारी अमरेंद्र पांडेय ने चीफ गेस्ट सांसद रविकिशन शुक्ल, स्पेशल गेस्ट सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल, डीडीयूजीयू की कुलपति प्रो। पूनम टंडन, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, ओमनी जेल के दिनेश कुमार अग्रवाल, रेडिको के एरिया मैनेजर रंजीत सिंह, एवन साइकिल के सीनियर होल्डर अजय कुमार, एसबीआई बैंक के डीजीएम आनंद, रालको टायर के एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन के डायरेक्टर राजीव गुप्पा, कात्यायिनी हॉस्पिटल के डॉ। आलोक सिंह व पूनम सिंह, ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय, बिजली निगम के एसई अर्बन लोकेंद्र बहादुर सिंह, उपेंद्र मणि त्रिपाठी को तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया। परफॉर्मेंस से मचाया धमाल
पुर्णिमा की टीम ने जुंबा परफॉर्मेंस से सभी को फिट रहने का संदेश दिया। इसके बाद ममता यादव, मनीषा श्रीवास्तव, आस्था सिंह, सृष्टि मिश्रा, भावना, मृग्यांकी व दिनिशा ने अपने गानों और डांस के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान लोग नाचते-गाते हुए दिखाई दिए।
कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ ऑर्गनाइज हुआ। चीफ गेस्ट सांसद रविकिशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल, कुलपति प्रो। पूनम टंडन, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी के साथ सभी स्पॉन्सर की मौजूदगी में लकी ड्रॉ निकाला गया। इनाम पाकर विनर्स के चेहरे खिल उठे। कुल आठ लकी ड्रॉ निकाले गए, जिसमें ओमनी जेल की ओर से 5 गिफ्ट हैंपर और एवन साइकिल की ओर से 3 स्पोट्र्स साइकिल गिफ्ट दी गईं। हजारों का हुजूम
बाइकथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। हजारों की जबरदस्त भीड़ के सामने चौड़ी सड़कों की हालत भी तंग गलियों जैसी नजर आई। जिस रूट से साइकिल लिए गोरखपुराइट्स का यह कारवां गुजरा वहां पर लोग देखने के लिए अपनी जगह जमें नजर आए। साइकिल पर चल रहे गोरखपुराइट्स ने भी फिट रहने के साथ एंवायर्नमेंट सेफ रखने के लिए साइकिलिंग को प्रमोट करने का मैसेज दिया।
एवन साइकिल - प्रियांशु उपाध्याय, कुलदीप साहनी व शिवांगी मिश्रा
ओमनी जेल गिफ्ट हैंपर - सागर मद्धेशिया, धीरज निषाद, प्रियांशी राय, निखिल कुमार व दिव्यांशु