Gorakhpur News: कामकाजी महिलाओं का राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने बढ़ाया उत्साह
राज्यपाल गुरुवार को दोपहर तीन बजे गौनर के बाबू विशुनपुरा टोले में स्थित शंकर प्रेरणा लघु उद्योग केंद्र पर पहुंचीं। राज्यपाल का स्वागत प्रधान कैलाश निषाद और फैक्ट्री में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने किया। राज्यपाल ने फैक्ट्री के अंदर काम की प्रक्रिया को देखा और पुष्टाहार के बारे में कार्यरत महिलाओं से जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं से मशीनों को चलवाकर और पुष्टाहार तैयार कराकर भी देखा। उन्होंने महिलाओं से यहां के मैनेजमेंट सिस्टम और रख-रखाव की भी जानकारी ली। महिलाकर्मी रिंकी, रमावती, कौशल्या और रातरानी ने विस्तार से उन्हें इसके बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस टीएचआर से सरदारनगर, ब्रह्मपुर, खोराबार और कौड़ीराम ब्लॉक के 47 हजार लाभार्थियों को फायदा पहुंचता है। हर दिन औसतन तीन मीट्रिक टन पुष्टाहार तैयार किया जाता है। राज्यपाल ने उनके कार्यों को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा यहां कार्यरत महिलाएं बधाई की पात्र हैं, राज्यपाल ने लगभग 50 मिनट तक महिलाकर्मियों से बातचीत की।
कॉलेज और अस्पताल की मांगराज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने एक पत्र सौंपा, जिसमें क्षेत्र के लिए कॉलेज और अस्पताल की मांग की गई। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के बावजूद यहां न तो कोई कॉलेज है और न ही कोई सरकारी अस्पताल है, जिसके कारण बच्चों को शिक्षा और इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।
कट हो गया पावरपुष्टाहार फैक्ट्री का निरीक्षण के दौरान ही कि सरदारनगर विद्युत उपकेन्द्र से पावर सप्लाई कट गई, जिसके चलते राज्यापा भी उमस भरी गर्मी से परेशान हो गई। इस दौरान इलाके में काफी देरी तक सप्लाई ठप रही। ये रहे उपस्थित
राज्यपाल के द्वारा पुष्टाहार फैक्ट्री का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, डीसी एनआरएलएम आर.पी। सिंह, एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा, सीओ अनुराग सिंह, बीडीओ सरदारनगर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान कैलाश निषाद, एडीओ पंचायत राधेश्याम जायसवाल, सचिव संजय सिंह, रामकुंवर मौर्य, हीरालाल, राजस्व निरीक्षक अम्बरीष त्रिपाठी, डीएमएम, बीएमएम गोरख सहित भारी मात्रा में पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस व इंटेलिजेन्स के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।