Gorakhpur News : इंडोर गार्डनिंग का बढ़ा क्रेज, डिमांड में डेकोरेटिव प्लांट्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी के मोहद्दीपुर-पैडलेगंज रोड पर पौधों की काफी शॉप्स हैं जहां से गोरखपुराइट्स इन्हें परचेज कर रहे हैं। इन छोटे और सुंदर पौधों से आपका गार्डन काफी अटैक्टिव हो सकता है। एरिका पाम और क्रासुला की डिमांडअपने घर और गार्डन को सजाने के लिए गोरखपुराइट्स सबसे ज्यादा एरिका पाम और क्रासुला को खरीद रहे हैं। दुकानदार गोलू ने बताया कि यह प्लांट्स छोटे और दिखने में अट्रैक्टिव हैं, इसीलिए इनकी डिमांड ज्यादा है। नेचर लवर्स इनको काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हमारे यहां इस समय ज्यादातर गजानिया, एरिका पाम, डहेलिया और क्रासुला की सबसे ज्यादा डिमांड है। कई वेराइटी के प्लांट्स अवेलेबल
गार्डन को डेकोरेट करने के लिए मार्केट में कई वेराइटी के प्लांट्स अवेलेबल हैं। इनमें फ्लावर्स के साथ ही डेकोरेटिव प्लांट्स हैं। फूलों की बात करें तों गुलाब और गेंदे के फूल काफी डिमांड में हैं। यह हर किसी के गार्डन में आसानी से देखने को मिल जाएगा। प्लांट्स की वेराइटी और साइज के अनुसार उनका प्राइस है। प्लांट्स रेट लिस्टगेंदा - 20 रुपएगजानिया - 30 रुपएडहेलिया - 30 रुपएगुलाब - 60 रुपएडेंथस - 30 रुपएएरिका पाम - 100 से 200 रुपएक्रासुला - 150 रुपएविष्णु कमल - 200 रुपएलक्ष्मी कमल - 200 रुपए
मुझे नेचर से काफी लगाव है। अपने आस-पास हरी भरी चीजें देखना काफी पसंद है। इसीलिए मैंने अपने गार्डन में छोटे-छोटे प्लांट्स लगाए हैं। एरिका पाम काफी अट्रैक्टिव है। अनुष्का मिश्रा, बशारतपुरमैं यहां अपने गार्डन को डेकोरट करने के लिए प्लांट्स लेने आया था। अभी डहेलिया और रोज के प्लांट्स लिए हैं। गार्डन में कई तरह के प्लांट्स पहले से लगे हुए हैं। ओमप्रकाश, मोहद्दीपुर