Gorakhpur News : कंज्यूमर्स को राहत... गोरखपुर जोन को मिले 36 हजार मीटर
गोरखपुर (ब्यूरो)।जोन के विभिन्न वितरण खंडों में करीब 1500 से अधिक नए कनेक्शन मीटर के अभाव में चालू नहीं हो पा रहे थे। वही 2500 से अधिक कंज्यूमर मीटर खराब होने की शिकायत दर्ज कराकर मीटर बदलवाने के लिए दफ्तर का चक्कर काट रहे थे। अब इन सभी को राहत मिल जाएगी। अभियंताओं का कहना है कि विभिन्न खंडों में बिजली मीटर की आवश्यकता भी थी।खराब मीटर बदलवाने के लिए काट रहे थे चक्कर
बिजली निगम के स्टोर अधीक्षक ने बताया कि पूर्वांचल एमडी के निर्देश पर दो कंपनियों ने यहा सिंगल फेज व थ्रीफेज मीटर भेजा। इसमें गोरखपुर को 18 हजार बिजली मीटर मिले हैं। देवरिया स्टोर को 5 हजार, कुशीनगर स्टोर को 8 हजार, महराजगंज स्टोर को 4 हजार बिजली मीटर मिले है। अब शुक्रवार से परीक्षण खंड के अभियंताओं को जरुरत के मुताबिक मीटर आंवटित किए जाएंगे। अभियंताओं का कहना है कि सैकड़ों कंज्यूमर खराब मीटर को बदलवाने के लिए आवेदन देकर चक्क्रर काट रहे थे। मीटर खराब होने के कारण उनके बिल सुधार नहीं हो पा रहे थे। बहुत से नए कनेक्शन धारक अपने परिसर में बिजली मीटर लगाकर बिजली इस्तेमाल करने का इंतजार कर रहे थे। अब बड़ी संख्या में मीटर आवंटित होने से कंज्यूमर्स को राहत मिलेगी। नए कनेक्शन मांगने वाले कंज्यूमर्स को अब अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।