11 जिले के 1600 खिलाडिय़ों ने किया है प्रतिभाग विजेताओं को मिला सम्मान. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की तरफ से 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक, बालिका में कबड्डी एवं वॉलीबाल का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व में जोन के तीनों मंडलों गोरखपुर, बस्ती एवं देवीपाटन के 11 जिले के जिला स्तर पर आयोजित ग्रामीण खेल लीग के करीब 1600 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैैं। इसमें वॉलीबाल सीनियर ब्वाएज में गोरखपुर और गल्र्स में सिद्धार्थनगर विनर बना। प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार


शाम को कबड्डी एवं वॉलीबाल के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण डीडीयूजीयू के मुख्य अतिथि वीसी प्रो। पूनम टंडन रहीं। विशिष्ट अतिथि आयुक्त आयकर अमलेंद्र नाथ मिश्र एवं डॉ। विभ्राट चंद कौशिक, उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद की ओर से किया गया। कार्यक्रम उपनिदेशक युवा कल्याण गोरखपुर जोन अजय त्रिवेदी की अध्यक्षता में जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान जोन के जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, वैभव सिंह, नीतीश राय आदि उपस्थित रहे।यह रहा रिजल्ट - वॉलीबाल सीनियर बालक वर्गविजेता - गोरखपुरउपविजेता - बलरामपुरसीनियर बालिका वर्गविजेता - सिद्धार्थनगरउपविजेता -गोरखपुरकबड्डी -सीनियर बालिका वर्गविजेता - कुशीनगरउपविजेता -गोंडाजूनियर बालक वर्ग वॉलीबालविजेता - कुशीनगरजूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल विजेता- सिद्धार्थनगर

सब जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल विजेता- गोरखपुरसब जूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल विजेता- सिद्धार्थनगरजूनियर बालक वर्ग कबड्डी विजेता-जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी विजेता-गोरखपुरसबजूनियर बालक वर्ग कबड्डी विजेता-सब जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी विजेता- बहराइच

Posted By: Inextlive