Gorakhpur News: वाइस चांसलर के जाने से पहले घर नहीं जा सकेंगे गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी
गोरखपुर (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय के इस आदेश पर कर्मचारियों में पनप रहा रोष
- सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक है कर्मचारियों की ड्यूटी अवधि 14 मार्च को जारी इस आदेश के मुताबिक कुलपति के उपस्थित रहने तक अब प्रशासनिक भवन के सभी कर्मचारियों को अपने विभाग में उपस्थित रहना होगा। दरअसल प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों की निर्धारित ड्यूटी अवधि सुबह 10 से शाम पांच बजे तक है। कुलपति प्रो। पूनम टंडन सुबह 10 बजे से पहले ही अपने कार्यालय में पहुंच जाती हैं और काम को समाप्त करने के लिए कई बार देर शाम सात से आठ बजे तक अपनी सीट पर जमी रहती है। ऐसे में जब उन्हें पांच बजे के बाद किसी विभाग से कोई जानकारी लेनी पड़ती है तो कर्मचारियों के घर चले जाने के चलते नहीं मिल पाती और वह कार्य को अंतिम रूप नहीं दे पातीं। ऐसा न हो, इसके लिए उनके कार्यालय में बने रहने तक प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों के रुकने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किया गया है। कर्मचारियों का दबी जुबान से कहना है कि यह निर्देश उनके अधिकारों का हनन है। हालांकि इसे लेकर अब विरोध के स्वर मुखर नहीं हो सके हैं।