खेल निदेशालय ने प्रदेश स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार गोरखपुर को महिला वर्ग की एथलेटिक्स और बैडङ्क्षमटन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है. इन प्रतियोगिताओं के लिए जिला एवं गोरखपुर मंडल की टीमों के चयन-ट्रायल की तिथि भी घोषित कर दी गई है. ट्रायल पांच सितंबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगा.


क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर के अनुसार 13 एवं 14 सितंबर को अयोध्या में आयोजित तैराकी एवं टेबल टेनिस के लिए जिला स्तरीय ट्रायल दो एवं तीन सितंबर को होगा। गोरखपुर मंडल की टीम का चयन पांच व छह अगस्त को होगा। बरेली में 20-22 सितंबर को आयोजित बास्केटबाल एवं हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 10 एवं 11 सितंबर को होगा। मंडलीय टीम का चयन 13 एवं 14 को होगा। आगरा में 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित कबड्डी एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता जिला स्तरीय ट्रायल तीन व चार अक्टूबर को होगा। मंडलीय टीम का चयन सात व आठ अक्टूबर को होगा। इसी प्रकार जौनपुर में 21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय ट्रायल नौ एवं 10 अक्टूबर को होगा। मंडलीय टीम का चयन 11 एवं 12 अक्टूबर को होगा। लखनऊ में 18 से 20 नवंबर तक आयोजित टेनिस एवं हाकी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल चार एवं पांच नवंबर को होगा। गोरखपुर मंडल की टीम का चयन आठ एवं नौ नवंबर को होगा। गोरखपुर में 22-22 नवंबर को आयोजित एथलेटिक्स एवं बैडङ्क्षमटन प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय ट्रायल सात एवं आठ नवंबर को होगा। मंडलीय टीम का चयन 11 एवं 12 नवंबर को होगा।

Posted By: Inextlive