गोरखपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद होगी. हाई टेक्नोलॉजी वाले सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशन लैस होगा. स्टेशन के सेंसटिव प्वाइंट और ट्रेन को अलार्मिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. यह बातें तब निकलकर आईं जब आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा ने रेलवे स्टेशन का सिक्योरिटी रिव्यू किया. सीनियर कमांडेंट ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से नौ तक सुरक्षा के मानकों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनाधिकृत रूप से स्टेशन परिसर में घूमने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. अवैध वेडिंग को लेकर सख्ती की बात कही.


गोरखपुर (ब्यूरो).सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि स्टेशन के मुख्य गेट ïïव वीआईपी गेट पर खराब पड़े सारे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर दुरुस्त करा दिए गए हैैं और वह पूरी तरह से फंक्शनल हैैं। लेकिन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना है। साथ ही ट्रेनों के परिचालन में चेन पुलिंग जैसे मामले की रोकथाम करना यह प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। जब स्टेशन परिसर में चारों तरफ से एंट्री प्वाइंट को लिमिट कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों संग बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। यह काम चुनौतीपूर्ण जरुर होगा। लेकिन स्टेशन के सुरक्षा के दृष्टिकोण अनाधिकृत प्रवेश पर रोक जरुर लगाया जाएगा। फेस्टिव सीजन में दिवाली से लेकर छठ तक ट्रेनों में जहां स्कार्ट की तैनाती है। वहीं जहरखुुरानी जैसी घटना होने पर रेलवे एक्ट की नई गाइडलाइन 2021 का अनुपालन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कराया जाएगा। ताकि जहरखुरानों के शिकार पैसेंजर को उन्हें इलाज कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा समेत बाकी के स्टाफ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive